उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने की बहुत बड़ी गलती: बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल - कनिका कपूर मामला

बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने लोगों से जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की है. साथ ही उन्होंने बॉलीवुड गायिका कनिका के बारे पूछे जाने पर कहा कि निश्चित तौर पर ही उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है.

मीडिया से बातचीत करते बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल.
मीडिया से बातचीत करते बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल.

By

Published : Mar 22, 2020, 8:06 AM IST

बस्ती:बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने मीडिया से बात करते हुए कोरोना वायरस को लेकर कहा कि यह एक वैश्विक खतरा है. हम सबको मिलकर इस खतरे से लड़ना है. बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव को लेकर मचे हड़कंप पर बीजेपी सांसद ने कहा कि यह बहुत बड़ी लापरवाही है और कानून उनकी इस लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई करेगा.

मीडिया से बातचीत करते बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल.

कनिका कपूर जानबूझकर एयरपोर्ट से छिपकर निकलने के बाद कई पार्टियों में शामिल होकर इस वायरस के संक्रमण को फैलाया है, जिसके बाद सरकार गंभीर हुई है. प्रदेश के 29 जिलों को सैनिटाइज किया जा रहा है, जहां-जहां कनिका कपूर कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं थी.

सांसद ने कहा कि पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि लोग 'जनता कर्फ्यू' का समर्थन कर इस वायरस के चेन को आगे बढ़ने से रोकें. सांसद जगदंबिका पाल ने यह दावा किया कि जब पूरा देश अपने घरों में बैठकर जनता कर्फ्यू का समर्थन करेगा तो साइंटिफिक और मेडिकली कोरोना वायरस की चैन कमजोर पड़ेगी.

भारत ही नहीं यूरोप के विकसित देश भी इस बीमारी के प्रकोप में हैं और वे इससे निपटने के लिए लॉकडाउन जैसी प्रक्रिया को सख्ती से लागू कर रहे हैं. इस महामारी से बचने के लिए जागरूकता ही एकमात्र सहारा है और कल थाली और ताली बजाकर देश की जनता को प्रधानमंत्री के अपील का जोरदार समर्थन करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें:-वाराणसी में सामने आया कोरोना का पहला पॉजिटिव केस, 17 मार्च को दुबई से लौटा था दिल्ली

देश के स्वास्थ्य मंत्री भी एक डॉक्टर हैं. वे इस खतरनाक वायरस को लेकर जितने सुरक्षात्मक कदम उठा सकते हैं, वे उठा रहे हैं.
-जगदंबिका पाल, भाजपा सांसद

ABOUT THE AUTHOR

...view details