उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बीजेपी सांसद ने दिए 20 लाख रुपये

बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने अपने संसदीय क्षेत्र बस्ती जिले में कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन को 20 लाख रुपये दिए हैं. इन रुपयों से उन्होंने चिकित्सीय सामग्री खरीदने का निर्देश दिए है.

bjp mp harish dwivedi.
सांसद हरीश द्विवेदी.

By

Published : Mar 23, 2020, 9:29 PM IST

बस्ती: कोरोना वायरस से बचाव के लिए बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने अपने निधि से जिला प्रशासन को 20 लाख रुपये मास्क, सैनिटाइजर और दवाओं के वितरण के लिए दिए हैं. सांसद हरीश द्विवेदी ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर तत्काल सांसद निधि से 20 लाख का चिकित्सीय सामग्री खरीदने का निर्देश दिए हैं.

सांसद निधि से 20 लाख रुपये देने की अनुशंसा
पत्र के माध्यम से सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि भारत समेत पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण से बुरी तरह से ग्रस्त है, जिससे हम सबको उबारने के लिए देश भर के स्वास्थ्य, आपातकालीन, पुलिस व अन्य कर्मी केंद्र और अपने-अपने प्रदेश सरकारों के नेतृत्व में दिन रात कार्य कर रहे हैं. ऐसे में हम सबका दायित्व बनता है कि हम सब जहां तक संभव हो देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करें.

बीजेपी सांसद ने दिए 20 लाख रुपये.
सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि वह संसदीय क्षेत्र बस्ती में इस महामारी के नियंत्रण के लिए आवश्यक संसाधन जैसे मास्क, सैनिटाइजर और दवाओं आदि के लिए जिला प्रशासन को अपने सांसद निधि से 20 लाख रुपये देने की अनुशंसा करता हूं. आगे भी मेरे स्तर से अपने जनपद वासियों को इस महामारी से बचाने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details