बस्ती: भाजपा में रहकर पार्टी के ही खिलाफ बयान देकर मुश्किलें खड़े करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा अब कांग्रेस में जाने के बाद उसी के लिए मुसीबत बनते नजर आ रहे हैं. इस चुनावी मौसम में बीजेपी राष्ट्रवाद पर कांग्रेस को लगातार घेर रही है. ऐसे में शत्रुघ्न ने कांग्रेस को जिन्ना की पार्टी बताकर और बैकफुट पर धकेल दिया है.
BJP विधायक का शत्रुघ्न सिन्हा पर तंज, पार्टी तो छोड़ दी लेकिन उनके दिल में आज भी भाजपा - बस्ती न्यूज
शत्रुघ्न सिन्हा के जिन्ना पर बयान को लेकर बस्ती के हरैया विधानसभा से बीजेपी विधायक अजय सिंह ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि वो भले ही बीजेपी छोड़ दिए हों लेकिन उनके दिल में आज भी भाजपा ही बसती है. कांग्रेस ने देश को बांटने का ही काम किया है.
बीजेपी विधायक अजय सिंह
शत्रुघ्न के जिन्ना बयान को लेकर बस्ती के हरैया विधानसभा से बीजेपी विधायक अजय सिंह ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि वो भले ही बीजेपी छोड़ दिए हों लेकिन उनके दिल में आज भी बीजेपी ही बसती है.
बीजेपी विधायक ने कहा कि-
- वैसे मैं जिन्ना पर कोई बयान नहीं देना चाहता.
- लेकिन कांग्रेस ऐसी पार्टी है, जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जेएनयू में देश हो बांटने का नारा लगाने वालों के साथ खड़े होते हैं.
- कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में देशद्रोह के कानून को हटाने की बात करती है.
- कांग्रेस ने देश को बांटने का ही काम किया है.
- ऐसे में अगर शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस को जिन्ना की पार्टी बताते हैं तो इस पर क्या टिप्पणी की जाए?
- अजय सिंह ने कहा कि ये बात तो तय है कि शत्रुघ्न सिन्हा के दिल में आज भी बीजेपी ही है.