बस्ती : आईटीआई कालेज के परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री विवाह योजना में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी ने नेता प्रियंका गांधी पर विवादित टिप्पणी की है. सांसद ने कहा कि प्रियंका गांधी जब दिल्ली मे रहती हैं तो वह जींस और टॉप पहनती है. जैसे ही प्रियंका क्षेत्र में जनता के बीच जाती है तो वह साड़ी और हिंदू रीति रिवाज के पहनावे में रहती हैं.
बस्ती: बीजेपी सांसद के बिगड़े बोल, 'दिल्ली में जींस और जनता के बीच आते ही साड़ी पहन लेती है प्रियंका गांधी' - कांग्रेस
बस्ती में भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी ने प्रियंका गांधी पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी जब दिल्ली मे रहती हैं तो वे जींस और टॉप पहनती हैं. जैसे ही प्रियंका क्षेत्र में जनता के बीच जाती है तो वह साड़ी और हिंदू रीति रिवाज के पहनावे में रहती हैं.
भाजपा सांसद आईटीआई कालेज के परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री विवाह योजना में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे. उन्होंने 225 जोड़ो की शादी कराई और उन्हे आशीर्वाद दिया. भाजपा सांसद का कहना है कि वैसे भी प्रियंका गांधी न तो भाजपा के लिये कोई मुद्दा है और ही उनके लिये प्रियंका कोई गंभीर मुद्दा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी देश में फेल हो चुके हैं. उसी तरह से प्रियंका गांधी भी फेल होंगी.
वहीं सांसद ने कहा कि बस्ती के बारे में सोचने के जिम्मेदारी उन्हे पार्टी फोरम से मिली है, जिसे लेकर वे क्षेत्र में काम कर रहे हैं. जिस तरह से देश मे गांधी परिवार के एक सदस्य के खिलाफ कार्रवाई और छापेमारी हो रही है वह साबित करता है कि कांग्रेस किस कदर हताश है. कांग्रेस को लेकर सांसद ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव मे बीजेपी के सामने कोई लड़ने वाला नहीं है. नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार प्रचंड बहुमत से फिर बनने जा रही है.