उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक ने कोरोना संक्रमण के बीच अस्पतालों की अव्यवस्था को लेकर सीएम को लिखा पत्र - latest corona news in Basti

सीएम को भेजे पत्र में नौ बिंदुओं पर ध्यान आकर्षण करते हुए विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा है कि जनपद के जिला चिकित्सालय बस्ती, मेडिकल काॅलेज, कोविड अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडेरवा सहित अन्य कोविड अस्पताल में रेमडेसिविर इंजेक्शन आदि उपलब्ध करायी जाएं.

बीजेपी विधायक ने कोरोना संक्रमण के बीच अस्पतालों की अव्यवस्था को लेकर सीएम को लिखा पत्र
बीजेपी विधायक ने कोरोना संक्रमण के बीच अस्पतालों की अव्यवस्था को लेकर सीएम को लिखा पत्र

By

Published : May 3, 2021, 9:39 PM IST

बस्ती :कोरोना महामारी के बीच ऑक्सीजन, जीवन रक्षक दवाओं के अभाव आदि समस्याओं को लेकर रूधौली से बीजेपी विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है. इसमें उन्होंने कोवीड अस्पतालों में कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए जांच किट, ऑक्सीजन, टीका आदि उपलब्ध कराने की मांग की है.

यह भी पढ़ें : बस्ती : 21 साल की उम्र में बने गांव के मुखिया

सीएम को भेजे पत्र में नौ बिंदुओं पर भेजा पत्र

सीएम को भेजे पत्र में नौ बिंदुओं पर ध्यान आकर्षण करते हुए विधायक ने कहा है कि जनपद के महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज और उससे संबंधित ओपेक चिकित्सालय कैली, जिला चिकित्सालय बस्ती, कोविड अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडेरवा सहित अन्य बनाए गए कोविड अस्पताल में रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन, जांच किट, अस्पतालों में बेड की उपलब्धता की मांग कोरोना संकट के कारण बढ़ गई है. मरीजों तक सुविधाओं को पहुंचाने में जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग विलंब कर रहा है.

बीजेपी विधायक ने कोरोना संक्रमण के बीच अस्पतालों की अव्यवस्था को लेकर सीएम को लिखा पत्र

समस्याओं का प्रभावी निस्तारण कराने की मांग

आरोप लगाया कि इलाज को लेकर डॉक्टर, मरीजों और उनके तीमारदारों के बीच समन्वय स्थापित नहीं हो पा रहा है. इस कारण केंद्र और प्रदेश सरकार के प्रति आम जनमानस का विश्वास घट रहा है. मृत्यु दर भी 165 प्रतिशत से अधिक हो चुकी है. कहा कि संक्रमित मरीजों को समय से भोजन-पानी उपलब्ध नहीं करायी जा रही है.

तीमारदारों से बातचीत नहीं करने दिया जाता है. इसके कारण भर्ती मरीज अपनी समस्या नहीं बता पा रहे हैं. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य द्वारा भी दुर्व्यवहार किए जाने की शिकायत मिल रही है. निजी अस्पतालों में भी ऑक्सीजन गैस सिलेंडर का घोर संकट है. विधायक ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि समस्याओं का प्रभावी ढंग से निस्तारण कराया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details