बस्ती:जिले के हरैया विधानसभा के विधायक अजय सिंह ने आज खास अंदाज में जनता कर्फ्यू का समर्थन किया. विधायक अजय सिंह ने अपने हाथों से पूरे परिवार के लिए किचन में खाना बनाया.
बस्ती: बीजेपी विधायक ने खास अंदाज में किया जनता कर्फ्यू का समर्थन - बस्ती के बीजेपी विधायक का वायरल वीडियो
उत्तर प्रदेश के बस्ती में भाजपा विधायक अजय सिंह ने खास तरीके से जनता कर्फ्यू का पालन किया. इस दौरान उन्होंने परिवार के लिए खाना बनाया. विधायक के किचन में खाना बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
विधायक के किचन में खाना बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं अजय सिंह के इस रूप को देखकर लोग सोशल मीडिया पर जमकर सराहना कर रहे हैं. वीडियो में विधायक ने जनता से भी अपील किया कि लोग अपने घर से न निकलें. आज के बाद भी ज्यादा से ज्यादा समय लोग अपने घर पर ही बिताएं.
इन देशों ने भी शुरुआत में इस बीमारी को गम्भीरता से नही लिया, जिसका नतीजा इतना भयानक निकला. विधायक ने कहा कि अब ये बीमारी हमारे देश मे भी पहुंच चुकी है. हम जनसंख्या में भी बहुत हैं. हम सोशल भी बहुत हैं. अकेले उत्तर प्रदेश की तुलना की जाय तो जनसंख्या के मामले में चौथा देश होगा. ऐसे में हमे बहुत ही सतर्क रहने की जरूरत है.