बस्तीःयूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. वहीं, आगामी चुनाव में संभावित उम्मीदवारों ने कैंपेनिंग शुरू कर दी है. बीजेपी के विधायक अब सिस्टम का सहारा लेकर जनता के बीच खुद को हीरो साबित करने में पूरी ताकत झोंक रहे हैं.
इसी कड़ी में रविवार को रुधौली से भाजपा विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने रुधौली विकास खण्ड के महुआरे विद्यालय पर चौपाल लगाकर लोगों को केन्द्र और राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने चौपाल में आये लोगों से पूछा कि आवास, शौचालय मिला की नहीं, किसी को रिश्वत तो नहीं देना पड़ा, क्षेत्र में कोई व्यक्ति गंभीर बीमारी से पीड़ित तो नहीं है.
विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा कि आप लोगों ने मुझे विधायक बनाकर जो जिम्मेदारी दी, उसका मैं पूरी निष्ठा से उसका पालन कर रहा हूं. रुधौली को 2 नगर पंचायतें भानपुर और रुधौली प्राप्त हुई. विकास कार्य कई मोर्चों पर तेजी के साथ चल रहे हैं. क्षेत्र के लोग किसी भी समय उनसे किसी समस्या को लेकर बात कर सकते हैं, उन्हें आने की जरूरत नहीं है, मैं स्वयं पहुंचूंगा.