बस्ती:लॉकडाउन के दौरान मजदूरों का पलायन लगातार जारी है. अपने घरों को वापस लौट रहे मजदूरों को भोजन और पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है.
बस्ती: लॉकडाउन में मजदूरों को खाना वितरित कर रहे बीजेपी विधायक अजय सिंह - बस्ती में लॉकडाउन
लॉकडाउन के दौरान मजदूरों का पलायन लगातार जारी है. यूपी के बस्ती में बीजेपी विधायक अजय सिंह लॉकडाउन के दौरान बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को खाने के पैकेट वितरित कर रहे हैं.
![बस्ती: लॉकडाउन में मजदूरों को खाना वितरित कर रहे बीजेपी विधायक अजय सिंह lockdown in basti](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7255642-777-7255642-1589861176674.jpg)
खाना वितरित करते बीजेपी विधायक
जिले के हरैया कस्बे में नेशनल हाईवे-28 पर बीजेपी विधायक अजय सिंह ने मजदूरों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था की है. जब से देश में लॉकडाउन शुरू हुआ, बीजेपी विधायक अजय सिंह तब से ही लगातार राहत सामग्री, पानी, बिस्किट और लंच पैकेट वितरित करा रहे हैं. बीजेपी विधायक मजदूरों को पानी पिलाते हैं. कप्तानगंज विधान सभा के विधायक सीपी शुक्ला भी अपने समर्थकों संग हाईवे पर टेंट लगाकर मजदूरों की सेवा में लगे हुए हैं.