बस्ती: बीजेपी विधायक पर चढ़ा होली का खुमार, फगुआ सुनाकर मोहा जनता का मन - हरैया विधायक अजय सिंह
जहां एक ओर देश में हर कोई होली के रंग में रंगा नजर आ रहा है तो वहीं नेताओं का भी अंदाज कुछ ऐसा ही है. बस्ती के हरैया विधायक ने फगुआ गाकर जनता का दिल जीतने की कोशिश की. इस दौरान भाजपा विधायक कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधते नजर आए.
बस्ती से भाजपा विधायक अजय सिंह ने होली के मौके पर लोगों के साथ गाया फगुआ.
बस्ती: लोकसभा चुनाव के बीच होली का खुमार नेताओं पर भी चढ़कर बोल रहा है. अलग-अलग अंदाज में अपने क्षेत्र में होली खेलकर नेताओं ने जनता को अपने रंग में रंगने की कोशिश की. कुछ ऐसा ही नजारा बस्ती में देखने को मिला, जहां जिले के हरैया विधानसभा से बीजेपी विधायक अजय सिंह ने होली मिलन कार्यक्रम के दौरान ढोल मंजीरे की धुन पर देसी अंदाज में फगुआ गाकर लोगों को खूब नचाया. विधायक का ये देसी अंदाज और देशभक्ति से लबरेज फगुआ लोगों को खूब भा रहा है.
इस दौरान बीजेपी विधायक अजय सिंह जनपदवासियों को होली की शुभकामना देने के साथ-साथ विपक्ष पर भी सियासी रंग छोड़ते नजर आए. विधायक ने कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ी है. साथ ही उन्होंने राहुल-प्रियंका पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले कांग्रेस ये तय कर ले कि इन दोनों में से आखिर नेता कौन है.
विधायक अजय सिंह ने वंशवाद के सवाल पर कहा कि देश की जनता 70 साल से देख रही है कि कौन लोग वंशवाद चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में गांधी परिवार के अलावा कोई और शीर्ष पद पर नहीं रह सकता. वहीं समाजवादी पार्टी के टिकट की लिस्ट देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि कौन लोग वंशवाद को बढ़ावा दे रहे हैं.
बीजेपी विधायक ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और देश की जनता का आशीर्वाद हमें जरूर मिलेगा. हालांकि इस दौरान विधायक ने देश की जनता के साथ-साथ सभी विपक्षी दलों को भी होली की शुभकामनाएं दी.