उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बस्ती: BJP विधायक ने कांग्रेस पर लगाया फर्जी वोटिंग कराने का आरोप

By

Published : May 13, 2019, 12:02 AM IST

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बस्ती लोकसभा सीट पर मतदान संपन्न हुआ. वहीं चुनाव के समय भापजा विधायक अजय सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी राजकिशोर सिंह पर फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगाया.

युवक का आईकार्ड चेक करते भाजपा विधायक

बस्ती:लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बस्ती लोकसभा सीट पर मतदान संपन्न हुआ. मतदान संपन्न होने के बाद नेताओं के एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का दौर शुरू हो चुका है. हर्रैया विधानसभा के बीजेपी विधायक अजय सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी राजकिशोर सिंह पर फर्जी वोट डलवाने का आरोप लगाया है.

मीडिया से बातचीत करते भापजा विधायक अजय सिंह

क्या है फर्जी वोटिंंग का मामला

  • भाजपा विधायक अजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी राजकिशोर सिंह पर फर्जी वोटिंग करान का आरोप लगाया.
  • अजय सिंह ने कहा कि कई बूथों पर राजकिशोर सिंह ने अपने लोगों से दबंगई कराई और बाहरी लोगों का गलत तरीके से वोटर कार्ड बनवाकर उनसे फर्जी वोटिंग कराई.
  • इसकी सूचना उन्हें जैसे ही मिली उन्होंने फर्जी वोटरों को खुद मौके से पकड़कर जिला प्रशासन को सौंपे दिया.
  • पकड़े गए लोगों ने कुबूल किया कि वह लोग इस जिले के रहने वाले नहीं है.
  • अजय सिंह ने आरोप लगाया कि जो लोग फर्जी वोट डालते पकड़े गए हैं, वह बांग्लादेशी या पाकिस्तानी नागरिक हैं.
  • ये लोग यहां होटलों पर, ढाबों पर और छोटा-मोटा काम करते हैं,
  • इन लोगों का फर्जी वोटर लिस्ट में नाम डाल दिया गया है, जिनसे फर्जी तरह से कांग्रेस को वोटिंग कराई जा रही है.
  • अजय सिंह ने आरोप लगाया कि जिस ग्रामसभा में एक भी मुस्लिम वोटर नहीं थे, वहां भी फर्जी वोट डाले गए.
  • फर्जी वोटिंग की साजिश पहले से कांग्रेस द्वारा की गई थी.

आरोपों पर क्या बोले राजकिशोर सिंह

  • कांग्रेस प्रत्याशी राजकिशोर सिंह ने कहा कि हम तो 11 दिन में चुनाव लड़े हैं और तब से कोई वोटर लिस्ट नहीं बनी.
  • बीजेपी का जनाधार खत्म हो गया है और इनके पास कुछ बोलने को है नहीं, इस वजह से ये लोग अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.
  • अभी हारने के बाद बीजेपी नेता और भी आरोप लगाएंगे.

मेरा बीजेपी विधायक पर आरोप है कि भाजपा विधायक ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर हमारे वोटरों को धमकाया है. आज के मतदान के बाद इनकी और भी बुरी स्थिति होगी और उस लाज को बचाने के लिए तमाम आरोप लगाएंगे. लोकतंत्र में जनता ही सुपर पावर में है और कोई जनता का सेवक बनकर उनका ही भच्छक बन जाए तो यह ठीक नहीं है. 23 मई को आने वाले परिणाम आने के बाद बीजेपी की जमानतें जब्त हो जाएंगी.

-राजकिशोर सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details