उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: बीजेपी विधायक ने प्रियंका पर किया पलटवार, कहा- यूपी से खत्म हो गया है संगठित अपराध - यूपी की कानून व्यवस्था

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे. बीजेपी विधायक अजय प्रताप सिंह ने इस पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि यूपी में अब संगठित अपराध खत्म हो गए हैं जो कांग्रेस, सपा और बसपा के समय से चला आ रहा था.

अजय प्रताप सिंह, बीजेपी विधायक.

By

Published : Jul 1, 2019, 9:45 PM IST

बस्ती: यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को ट्वीट करके योगी सरकार पर निशाना साधा था. जिसके जवाब में बीजेपी विधायक अजय सिंह ने कांग्रेस समेत सपा और बसपा पर भी पलटवार किया.

मीडिया से बातचीत करते विधायक अजय प्रताप सिंह.

क्या है पूरा मामला

  • प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा था कि पूरे उत्तर प्रदेश में अपराधी खुलेआम मनमानी करते घूम रहे हैं.
  • क्या उत्तर प्रदेश सरकार ने अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया?
  • प्रियंका के इस हमले का हरैया विधानसभा से विधायक अजय प्रताप सिंह ने जवाब दिया.
  • अजय प्रताप सिंह ने कहा कि आज प्रदेश से संगठित अपराध खत्म हो गया है.
  • पूरे प्रदेश में किसी की हिम्मत नहीं है जो योगी राज में अपहरण, लूट जैसी संगठित अपराध कर सके.
  • देश मे कांग्रेस और यूपी में सपा-बसपा की सरकार में अपहरण, हत्या, लूट, रेप जैसी घटनाएं आम बात थीं.
  • आज यूपी की जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस करती है.

आज जिन अपराधों की बात विपक्ष कर रहा है,वो संगठित अपराध नही है. विधायक ने कहा कि अगर कोई आपस में मारपीट कर ले, या कोई घरेलू विवाद तो इस तरह के अपराध को पूरी तरह नहीं रोका जा सकता. लेकिन सीएम योगी के नेतृत्व में हमारी सरकार ऐसे लोगों पर भी लगाम लगा रही है, जो इस तरह कानून व्यवस्था बिगड़ते हैं.
-अजय प्रताप सिंह, विधायक, हरैया विधानसभा

बता दें कि इससे पहले भी प्रियंका गांधी ने महिलाओं व बच्चियों के साथ हो रहे जघन्य अपराधों को लेकर योगी सरकार पर हमला किया था. प्रियंका ने लिखा था कि, मासूमों के साथ दरिंदगी हो रही है. आदमी को जिंदा जलाया जा रहा है. महिलाएं खौफ में जी रही हैं. लेकिन सत्ता में बैठे लोग यह नहीं देख पा रहे हैं. सरकार महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कब लेगी? हालांकि इस पर जवाब खुद सीएम योगी भी दे चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details