बस्ती: यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को ट्वीट करके योगी सरकार पर निशाना साधा था. जिसके जवाब में बीजेपी विधायक अजय सिंह ने कांग्रेस समेत सपा और बसपा पर भी पलटवार किया.
क्या है पूरा मामला
- प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा था कि पूरे उत्तर प्रदेश में अपराधी खुलेआम मनमानी करते घूम रहे हैं.
- क्या उत्तर प्रदेश सरकार ने अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया?
- प्रियंका के इस हमले का हरैया विधानसभा से विधायक अजय प्रताप सिंह ने जवाब दिया.
- अजय प्रताप सिंह ने कहा कि आज प्रदेश से संगठित अपराध खत्म हो गया है.
- पूरे प्रदेश में किसी की हिम्मत नहीं है जो योगी राज में अपहरण, लूट जैसी संगठित अपराध कर सके.
- देश मे कांग्रेस और यूपी में सपा-बसपा की सरकार में अपहरण, हत्या, लूट, रेप जैसी घटनाएं आम बात थीं.
- आज यूपी की जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस करती है.