उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: बीजेपी नेता ने राहुल गांधी की न्याय योजना को बताया चुनावी जुमला - kisan samman yojana

राहुल गांधी ने सोमवार को एलान किया कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो वो गरीबों को हर साल 72 हजार रुपये देंगे. इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी के मीडिया प्रभारी अमृत वर्मा ने कहा कि राहुल गांधी पप्पू बाजी कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने इस योजना को चुनावी जुमला बताया.

अमृत वर्मा, बीजेपी मीडिया प्रभारी

By

Published : Mar 25, 2019, 11:33 PM IST

बस्ती:लोकसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन का दौर शुरू हो चुका है. राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए तमाम वादे और दावे करने शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को एलान किया कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो वो गरीबों को हर साल 72 हजार रुपये देंगे, जिसका पलटवार करते हुए बीजेपी के मीडिया प्रभारी अमृत वर्मा ने राहुल गांधी को पप्पू कह दिया.

बीजेपी मीडिया प्रभारी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

मीडिया प्रभारी अमृत वर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने फिर पप्पूबाजी शुरू कर दी है. उन्होंने राहुल की इस योजना को चुनावी जुमला बताया. सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता कर बीजेपी के किसान सम्मान योजना की तरह न्याय योजना का एलान किया. इस योजना के अंतर्गत गरीबों को सालाना 72 हजार रुपये दिए जाएंगे. इस योजना के तहत लगभग पांच करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे.
बीजेपी के मीडिया प्रभारी अमृत वर्मा ने इस योजना को लेकर राहुल पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने वादा तो कर दिया, लेकिन यह नहीं बताया कि इतना पैसा कहां से आएगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पप्पू हैं और यह उनकी पप्पूबाजी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details