बस्तीः उत्तर प्रदेश में अगले साल यानी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां प्रदेश के हर जिलों का दौरा कर अपनी राजनीतिक स्थिति मजबूत करना चाहती हैं. इसी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री से लेकर पार्टी के नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के बीजेपी से श्रम कल्याण विभाग के अध्यक्ष सुनील भराला बस्ती पहुंचे. जहां उन्होंने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की मीटिंग ली. इस दौरान विभाग के कराए जा रहे कामों की समीक्षा भी की.
इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के बारे मे बातचीत की तो उन्होंने ये माना कि उनकी सरकार में बेरोजगारी बढ़ी है. लेकिन उन्होंने कहा कि उस बेरोजगारी को दूर करने के लिए सरकार रोजगार मेला लगा रही है. जिसकी सहायता से बेरोजगारी की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.