उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती पहुंचे योगी के मंत्री ने कहा- कांग्रेस नेताओं की मानसिक स्थिति खराब - congress

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के तीन साल पूरे होने पर प्रदेश के तमाम मंत्री सरकार की उप्लब्धियों को गिनाने में जुटे हैं. इसी कड़ी में ग्राम्य विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने एक प्रेस वार्ता में प्रदेश सरकार की नीतियों की चर्चा की साथ ही विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

basti news
बीजेपी नेता राजेन्द्र प्रताप सिंह ने साधा कांग्रेस पर निशाना

By

Published : Mar 19, 2020, 11:03 PM IST

बस्ती: जनपद के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने कांग्रेस नेताओं को मानसिक रोगी करार दिया है. प्रदेश में योगी सरकार के तीन साल पूरे होने पर एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने यह बात कही. इतना ही नहीं, मंत्री ने मीडिया के बातचीत करते हुए कहा कि आप कांग्रेस नेताओं से क्यों बात करते हैं, उससे अच्छा गंगा या कुंभ की बात करिए इससे मन ठीक रहेगा. वार्ता में उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना को रोकने के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी.

बीजेपी नेता राजेन्द्र प्रताप सिंह ने साधा कांग्रेस पर निशाना


बैठक में बीजेपी नेता ने कांग्रेस के आय का व्योरा न देने वाले एक बयान पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस नेताओं की मानसिक स्थिती ठीक नहीं हैं, उनकी बातों का कोई मतलब नहीं है. भारतीय जनता पार्टी का न तो दो चेहरा है और न ही दो जबान है. हमारे यहां विधायक ही नहीं, मंत्री भी अपने आय का ब्यौरा देते हैं.

मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को डरने की जरूरत नहीं है. साथ ही मंत्री ने कोरोना वायरस को लेकर कहा कि इसका सामना करने के लिए संसाधन और धन की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान में लगे लोगों को चाहिए कि कोराना वायरस से बचाव के लिए स्थानीय संसाधनों को बढावा दें. उन्होंने कहा कि मास्क की मांग ज्यादा होने से उसकी उपलब्धता कम हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details