उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विकास से शुरु होकर धर्म विशेष पर पहुंचा लोकसभा चुनाव

यूपी के बस्ती जिले में भाजपा नेता स्वाति सिंह ने बुधवार को जनसभा को संबोधित करने पहुंची थीं. इस दौरान वह जमकर हिंदू कार्ड खेलती नजर आईं. वहीं इस बारे में सवाल किए जाने पर उन्होंने साफ कहा कि जब विपक्ष मुसलमानों को रास्ता दिखा रही है, तो हिंदुओं को भी तो सही रास्ता दिखाना ही होगा.

स्वाति सिंह ने जनसभा को किया संबोधित

By

Published : Apr 10, 2019, 6:59 PM IST

बस्ती: विकास की चर्चा से शुरू हुआ लोकसभा चुनाव अपने पहले चरण के मतदान तक आते-आते अली और बजरंग बली यानि हिन्दू-मुस्लिम पर पहुंच गया है. जहां एक तरफ मायावती ने मुस्लिमों को वोट देने की बात कह दी. वहीं सीएम योगी ने यहां तक कह दिया कि अगर उनके साथ अली हैं, तो हमारे साथ बजरंग बली हैं.

स्वाति सिंह ने जनसभा को किया संबोधित.

इसी कड़ी में जनपद बस्ती में बीजेपी के साइबर योद्धा सम्मेलन में पहुंची मंत्री स्वाति सिंह ने भी हिंदुत्व का कार्ड खेला. मंच से सम्बोधन के दौरान उन्होंने कई बार हिन्दुओं का जिक्र किया. वहीं जब उनसे इस बाबत सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब मुसलमानों को विपक्ष रास्ता दिखा रहा है तो हिंदुओं को भी तो सही रास्ता दिखाना होगा. मंत्री स्वाती सिंह ने आगे कहा कि हम कुर्सी की राजनीति नहीं करते हैं. अगर हम कुर्सी की राजनीति करते तो बड़े और कड़े निर्णय न ले पाते. बल्कि बाकी सरकारों की तरह डिफेंसिव होकर सरकार चलाते. इसलिए देश को ये पता है कि कौन कुर्सी की राजनीति करता है और कौन नहीं.

साथ ही पीएम मोदी के पुलवामा शहीदों के नाम पर वोट मांगने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि जब विपक्ष सेना पर सवाल खड़े कर रही है तो हमें जनता को बताना तो होगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कभी भी जाति, धर्म की बात नहीं करती है. उन्होंने कहा कि सेना पूरे देश की है, इसलिए देश का एक-एक व्यक्ति यह कह सकता है कि ये हमारी सेना है, फिर चाहे वो खुद प्रधानमंत्री ही क्यों न हों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details