बस्ती: आज 27 दिसंबर है और आज के ही दिन सिक्खों के धर्म गुरु, गुरु गोविंद सिंह के दो पुत्रों को जबरदस्ती दीवार में चुनवा दिया गया था. यह वाकिया आज भी इतिहास के पन्नों में दफन है. बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है, लेकिन अब भाजपा ने इस दिन को खास बनाने के लिए एक मुहिम छेड़ दी है. भाजपा नेता राजेंद्र नाथ तिवारी ने 14 नवंबर को मनाए जाने वाले बाल दिवस को अब समाप्त कर, 27 दिसंबर को बाल दिवस के तौर पर मनाने की प्रधानमंत्री से मांग की है.
दरअसल, बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र नाथ तिवारी ने देश के सभी सांसदों, मुख्यमंत्री, सभी दलों के राष्ट्रीय अध्यक्षों सहित प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को पत्र लिखा है कि आज तक 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता रहा है, जबकि जवाहर लाल नेहरू ने ऐसा कुछ किया नहीं था कि उन्हें यह उपलब्धि मिले. सिर्फ बच्चों के पसंदीदा होने भर से उनके नाम पर बाल दिवस मनाया जाना औचित्याविहिन है, इसलिए इस दिवस को बदलकर 27 दिसंबर को बाल दिवस कर दिया जाए.