उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Basti में बीजेपी नेता को सपा नेताओं ने पीटा, भाजपा नेता पर छेड़खानी का केस दर्ज - बीजेपी नेता सुंदरम शुक्ला

बस्ती में बीजेपी नेता की सपा नेताओं ने पिटाई कर दी. बीजेपी नेता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर मामले में कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.

BJP leader beaten in Basti
BJP leader beaten in Basti

By

Published : Mar 14, 2023, 11:59 AM IST

Updated : Mar 14, 2023, 12:22 PM IST

घटना की जानकारी देते एएसपी दीपेंद्र चौधरी

बस्तीःजिले में मामूली विवाद को लेकर बीजेपी नेता और सपा नेताओं के बीच विवाद हो गया. आरोप है कि बीजेपी नेता की सपा नेताओं ने जमकर पिटाई कर दी, जिससे बीजेपी नेता की आंख और हाथ में चोट आ गई. सोमवार को बीजेपी नेता मामले में कार्रवाई के लिए एसपी कार्यालय पहुंचे. बीजेपी नेता का आरोप है कि सपा नेता ने उनसे मारपीट की और पुलिस ने भी उन्हीं पर फर्जी एफआईआर दर्ज कर दी.

दरअसल, मामला सोनहा थाना क्षेत्र के भानपुर कस्बे का है. बीजेपी नेता सुंदरम शुक्ला ने बताया कि उनकी समाजवादी पार्टी के जिला सचिव से मामूली कहासुनी हो गई. इसके बाद सपा नेता और उसके साथियों ने उसकी पिटाई कर दी और फरार हो गए. इसके बाद वह सपाइयों को ढूंढते हुए पब्लिक नर्सिंग होम के पास पहुंचे. जहां उनकी पिटाई करने वाला एक सपा नेता मिल गया. सुंदरम ने बताया कि उसको उन्होंने दो थप्पड़ जड़ दिए.

आरोप है कि मारपीट की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सुंदरम को पुलिस वाहन में बैठा लिया. इसी दौरान मौके पर सपाई पहुंच गए और उन्होंने उन्हें पुलिस की गाड़ी से खींचकर एक बार फिर से लाठी-डंडे से जमकर पीटा. पुलिस ने किसी तरह छुड़ाया और थाने ले कर आई. कुछ देर बाद बड़ी संख्या में सपा नेता थाने पहुंच गए और एक बार फिर उनकी पिटाई कर दी.

सुंदरम ने बताया कि उन्होंने सपा नेता अमर जीतेंद्र रामकेश और राकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. नाराज सपा नेताओं ने घर जाते समय एक बार फिर उनकी पिटाई कर दी. इससे उसके हाथ और आंख के ऊपर गंभीर चोट आ गई. आरोप है कि इसके बाद सपा नेताओं ने एक महिला से तहरीर दिलवाकर उस पर छेड़खानी की एफआईआर दर्ज करवा दी.

रुदौली सर्किल सीओ प्रीति खरवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है. अग्रिम विवेचना की जा रही है. जांच के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःअपने घोटाले व भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए विपक्षी नेताओं को फंसा रही बीजेपी: अखिलेश यादव

Last Updated : Mar 14, 2023, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details