बस्ती: गुरुवार को बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी ने जिले के बनकटी ब्लॉक में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. जहां उन्होंने शहर के नगर पंचायत अध्यक्ष पर जमकर हमला बोलते हुए कहा अगर मैंने श्रीकृष्ण की तरह चक्र उठा लिया तो उनका क्या होगा आप अंदाजा नहीं लगा सकते. दरअसल बीजेपी प्रत्याशी का आरोप था कि अध्यक्ष ने आमजनता को रैली में आने से रोका है.
मुझे भी श्री कृष्ण की तरह चक्र उठाने पर विवश किया जा रहा है: हरीश द्विवेदी - loksabha election 2019
गुरुवार को बस्ती लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी ने जिले के बनकटी ब्लॉक में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. जहां उन्होंने शहर के नगर अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा चेयरमैन ने लोगों को रैली में जाने से रोका है. जो क्षमा योग्य नहीं है,
![मुझे भी श्री कृष्ण की तरह चक्र उठाने पर विवश किया जा रहा है: हरीश द्विवेदी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3110789-thumbnail-3x2-lucknow.jpg)
बीजेपी उम्मीदवार हरीश द्विवेदी की धमकी
जानिए रैली को संबोधित करते हुए क्या कहा बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी ने
- महाभारत में श्री कृष्ण ने कब चक्र उठाया था ये सबको पता है और मुझे भी इसलिए विवश किया जा रहा है
- आज मैं बहुत गुस्से में हूं इसलिए इस बात को सार्वजनिक मंच से कह रहा हूं.
- क्योंकि आज इस जनसभा में आने के लिए यहां के चेयरमैन ने लोगो को रोका है, जो कही से भी क्षमा योग्य नहीं है.
- किसी की कितनी गलती माफ होती है इसकी एक सीमा होती है और मैं जब गलती माफ करूंगा तो सबको पता है तब क्या होगा.
- मैंने पहले ही यहां के रहने वाले सांसद जगदम्बिका पाल जी से निवेदन कर लिया है कि अब हस्तक्षेप ना करिएगा क्यों कि पानी सर से ऊपर जा चुका है. बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी ने जनसभा को किया संबोधित
बीजेपी प्रत्याशी हरीश ने नगर अध्यक्ष वेदकला पर लगाया आरोप
- जिस प्रकार प्रधानमंत्री आवास में घोटाला हुआ है उसकी जांच होने पर सच सबके सामने आ जाएगा.
- सरेआम हमारी बहनों से कहा जा रहा है कि मोदी को वोट दोगे तो पीएम आवास की दूसरी किस्त नहीं दी जाएगी.
- उन्होंने कहाआप मोदी को वोट दोगे तो दूसरी किस्त भी आएगी और प्रधानमंत्री आवास भी बनेगा.
- वहीं सांसद ने जनता से निवेदन किया किया कि आप मेरी मोदी सरकार बनाने में मदद करिए.
- मैं झुककर जरूर चलता हूं लेकिन ऐसे लोग जो घोर अनुशासनहीनता और अपराध करते हैं उनको मैं छोड़ता भी नहीं हूं.