उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों का चीनी मिलों पर अरबों बकाया, प्रशासन की चेतावनी का नहीं कोई असर - बस्ती गन्ना मिल ताजा खबर

उत्तर प्रदेश सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी बस्ती जिले के गन्ना किसानों के हाथ खाली हैं. इसके लिए जिला प्रशासन ने मिलों को नोटिस भी जारी किया, लेकिन इसका मिलों पर कोई असर नहीं है.

किसानों का चीनी मिलों पर अरबों बकाया.

By

Published : Aug 16, 2019, 12:05 AM IST

बस्ती: सरकार के तमाम निर्देशों के बाद भी गन्ना किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं हो पा रहा है. जिले के गन्ना किसानों का एक अरब 46 करोड़ 59 लाख 92 हजार रुपये मिलों पर अभी भी बकाया है. इससे किसानों को खासा परेशानी का सामना कर रहे हैं.

किसानों का चीनी मिलों पर अरबों बकाया.
  • शासन की ओर से किए गए प्रयासों के बावजूद बस्ती के गन्ना किसानों के हाथ खाली हैं.
  • उनकी एक बड़ी रकम मिलों ने दबा रखी है. जिला प्रशासन की चेतावनी का भी मिलों पर कोई असर नहीं है.

मिलों पर बकाया राशि

  • अठदमा मिल ने पेराई सत्र 2018-19 में एक अरब 98 करोड़ 71 लाख 10 हजार रुपये मूल्य के गन्ने की पेराई की थी.
  • इसमें से उसने अब तक 84 करोड़ 47 लाख 67 हजार रुपये का ही भुगतान किया.
  • बभनान मिल ने इस सत्र में तीन अरब 85 करोड़ 22 लाख 92 हजार रुपये मूल्य के गन्ने की पेराई की.
  • इसमें से उसने तीन अरब 52 करोड़ 86 लाख 51 हजार रुपये गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया.

समय से भुगतान न होने के कारण परेशानी बढ़ गई है. परिवार में आर्थिक संकट बढ़ गया है. डीएम ने इस बावत बताया कि संबंधित चीनी मिलों को नोटिस जारी कर किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान अविलंब करने का निर्देश दिया गया है. गन्ना आयुक्त की तरफ से भी ऐसे ही निर्देश दिए गए हैं.
-गन्ना किसानो

ABOUT THE AUTHOR

...view details