बस्ती:बिहार पुलिस के नाक में दम करने वाला वांटेड अपराधी अजीत चौधरी गुरुवार को बस्ती में गिरफ्तार हो गया. बस्ती पुलिस अपराधी को गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई, पुलिस उसे कल कोर्ट में पेश करेगी. बिहार पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 2 वांटेड अभी फरार हैं. बिहार पुलिस की स्पेशल टीम में शामिल सुभाष और विनय ने बताया कि पुलिस 3 अपराधियों की काफी समय से तलाश कर रही थी. इनको पकड़ने के लिए पुलिस ने कई बार छापेमारी की, लेकिन हर बार शातिर पुलिस को चकमा देकर निकल जाते थे. तीन अपराधियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अपराधी कल्पनाथ चौधरी और गिरजा शंकर अभी फरार हैं.
बिहार पुलिस की नाक में दम करने वाला वांटेड अपराधी बस्ती से गिरफ्तार, 4 साल से था फरार - बिहार का अपराधी बस्ती से गिरफ्तार
वर्ष 2018 से फरार चल रहे वांटेड अपराधी को गुरुवार को बिहार पुलिस ने यूपी के बस्ती जिले से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अपराधी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.
गौरतलब है कि वर्ष 2018 में बस्ती जनपद के सेलरहा गांव के रहने वाले 3 भाई कल्पनाथ चौधरी, गिरिजा शंकर चौधरी और अजीत चौधरी के खिलाफ बिहार प्रदेश के नेवादा जिले के गोविंदपुर थाना में रेप, डकैती के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था. इसमें बिहार पुलिस पिछले 4 साल से इन तीनों अपराधियों को पकड़ पाने में विफल साबित हो रही. लेकिन जब हाईकोर्ट ने 6 नवंबर को एसपी नेवादा को तलब किया, तब जाकर आनन-फानन में बिहार से बस्ती जनपद पहुंची बिहार की स्पेशल फोर्स ने रेकी करके तीनों वांटेड में से एक वांटेड अपराधी अजीत चौधरी को गिरफ्तार कर लिया.
बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के टांडा पुल के पास से बिहार पुलिस ने अजीत चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. इस पूरे मामले की शुरुआत वर्ष 2018 से हुई थी. जब संत कुटीर आश्रम की साध्वी ने बस्ती जनपद के सेलरहा गांव के निवासी कल्पना चौधरी और उसके दो भाई गिरजा शंकर चौधरी व अजीत चौधरी के खिलाफ बिहार के नवादा जिले के गोविंदपुर थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था. उसके बाद से ही बिहार पुलिस इन तीनों अपराधियों को पकड़ना तो दूर छू तक नहीं पाई थी.
बिहार पुलिस ने बस्ती जनपद की पुलिस से मिलकर वर्ष 2021 में तीनों वांटेड अपराधियों के घर की कुर्की भी कर दी थी. फिर भी नवादा कोर्ट में हाजिर होने के बजाय यह लोग लगातार फरार चल रहे थे. जब पटना हाईकोर्ट ने इस मामले का संज्ञान लिया और नवादा जिले के एसपी को तलब किया, तो एसपी ने अपनी छवि बचाने के लिए स्पेशल टीम गठित करके बस्ती भेज दिया. इसके बाद गुरुवार को एक अपराधी गिरफ्तार हो गया.
इसे पढ़ें- यूपी ATS ने दो संदिग्धों को किया गिरफ़्तार, पूछताछ जारी