बस्ती: सोनहा थाना क्षेत्र के मौरी परासी गांव में एक महिला का शव दफन मिला. बकरी चराने गए बच्चों ने एक गड्डे के बराबर में बाल का सिर पड़े देखकर अनहोनी की आशंका जाहिर की. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी हुई है.
मौरी परासी गांव में बकरी चराने गए गांव के बच्चे और महिलाओं को एक गड्डे के पास बाल पड़े देखकर अनहोनी की आशंका हुई. मौके पर गांव के लोग पहुंचे तो उन्होंने देखा की नहर के पास में एक शव दफनाया गया है. जिसके पास में बाल पड़े हुए थे. मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक शशांक शेखर राय व फोरेंस्सिक टीम के मंजीत कुमार ने शव को कब्र से बाहर निकलवाया. सिर धड़ से अलग था और साड़ी में बांधकर वहां ढेर सारा नमक रखा हुआ था.
शव को जहां छिपाया गया था. वह स्थान बसडीला व सिसवा बरुआर गांव के बीच का है. यहां लोगों का आना-जाना नहीं रहता है. अगर धान की रोपाई का समय नहीं होता, तो इस बारे में कुछ पता नहीं चलता. चर्चा है कि लोगों को सुबह ही इसकी जानकारी हो गई थी, लेकिन भय के कारण पुलिस को किसी ने नहीं बताया. काफी देर तक एक दूसरे से कानाफूसी ही करते रहे.