बस्ती:जिले की घाघरा नदी पर बने 90 मीटर बीडी बांध की घटिया निर्माण ने हल्की बारिश में पोल खोल दी और बीडी बांध का 90 मीटर लम्बा हिस्सा महज 30 मिनट में नदी में समा गया. ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ के समय फिर एक बार उनके गांव चांदपुर कटरिया में खतरा मंडराएगा.
हल्की बारिश से बीडी बांध का 90 मीटर लम्बा हिस्सा नदी में समाया
- 2018 में चांदपुर गांव के सामने घाघरा नदी में कटान से 90 मीटर तटबंध देखते ही देखते नदी में समा गया था.
- उस समय तत्कालीन डीएम राजशेखर ने पूरे गांव को खाली करा दिया था.
- इसी तटबंध को देखने के लिए स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आए थे.
- सीएम ने इसकी मरम्मत के लिए 4.30 करोड़ रुपये धन भी स्वकृति की थी.
पिछले अगस्त और सितंबर में 200 मीटर के हिस्से में 45 एमएम मोटाई की बोल्डर पिचिंग और आठ मीटर के हिस्से में बोल्डर का बेस बनाकर तटबंध को सुरक्षित किया गया, लेकिन हाल ही में हुई हल्की बारिश ने गुणवत्तापूर्ण कार्यों की पोल खोल कर रख दी. घाघरा नदी के कटान से 90 मीटर लम्बा तटबंध का लंबा हिस्सा महज चन्द मिनटों में नदी में समा गया.