उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: 4.30 करोड़ से घाघरा पर बना बीडी बांध नदी में समाया, गांव के अस्तित्व पर खतरा

उत्तर प्रदेश की बस्ती में घाघरा नदी पर बना 90 मीटर बीडी बांध घटिया निर्माण के कारण हल्की बारिश से ही कटान में बह गया. इस बांध बनाने के लिए सीएम योगी ने 4.30 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी थी. ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के समय फिर एक बार उनके गांव में बाढ़ आने का खतरा रहेगा.

etv bharat
4.30 करोड़ से घाघरा पर बना बीडी बांध नदी में समाया.

By

Published : Dec 31, 2019, 10:47 AM IST

बस्ती:जिले की घाघरा नदी पर बने 90 मीटर बीडी बांध की घटिया निर्माण ने हल्की बारिश में पोल खोल दी और बीडी बांध का 90 मीटर लम्बा हिस्सा महज 30 मिनट में नदी में समा गया. ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ के समय फिर एक बार उनके गांव चांदपुर कटरिया में खतरा मंडराएगा.

4.30 करोड़ से घाघरा पर बना बीडी बांध नदी में समाया.

हल्की बारिश से बीडी बांध का 90 मीटर लम्बा हिस्सा नदी में समाया

  • 2018 में चांदपुर गांव के सामने घाघरा नदी में कटान से 90 मीटर तटबंध देखते ही देखते नदी में समा गया था.
  • उस समय तत्कालीन डीएम राजशेखर ने पूरे गांव को खाली करा दिया था.
  • इसी तटबंध को देखने के लिए स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आए थे.
  • सीएम ने इसकी मरम्मत के लिए 4.30 करोड़ रुपये धन भी स्वकृति की थी.

पिछले अगस्त और सितंबर में 200 मीटर के हिस्से में 45 एमएम मोटाई की बोल्डर पिचिंग और आठ मीटर के हिस्से में बोल्डर का बेस बनाकर तटबंध को सुरक्षित किया गया, लेकिन हाल ही में हुई हल्की बारिश ने गुणवत्तापूर्ण कार्यों की पोल खोल कर रख दी. घाघरा नदी के कटान से 90 मीटर लम्बा तटबंध का लंबा हिस्सा महज चन्द मिनटों में नदी में समा गया.

इसे भी पढ़ें-बस्ती का मोबाइल अस्पताल 60 हजार लोगों का कर चुका है इलाज

वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि यदि बाढ़ से पहले तटबंध का पुनःनिर्माण नहीं किया गया तो नदी के बहाव का दबाव पडे़गा. इससे हम लोगों का गांव बाढ़ के पानी में बह जायेगा.

इसकी जांच कराई जायेगी और हरहाल में तटबंधों को नदी के कटने से बचाया जायेगा. अभी ऐसा कोई खतरा ग्रामीणों को नहीं है. समय रहते तटबंध को सुरक्षित कर लिया जायेगा.
-आशुतोष निरंजन, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details