बस्ती:जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर विकास प्राधिकरण के सचिव गुलाब चंद ने शहर में रविवार को छापेमारी की. उन्होंने अवैध तरीके से बन रहे अस्पताल और मकानों को सील कर दिया. निर्माणाधीन मकान सील होने से शहर में हड़कंप मच गया है.
जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि सील हुए मकान मालिक ने अगर उसका नक्शा नहीं बनवाया होगा तो बड़ी कार्रवाई होगी. शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए शहर में जिला अधिकारी के निर्देश पर विकास प्राधिकरण के सचिव गुलाब चंद एक्शन ले रहे हैं. बिना नक्शा बनवाए निर्माण हो रहे मकानों को सील किया जा रहा है.