उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुठभेड़ के बाद तीन गौ तस्कर गिरफ्तार - पुलिस से मुठभेड़

बस्ती में पुलिस मुठभेड़ के बाद 3 गौ तस्करों गिरफ्तारी. घटना में एक पुलिस कर्मी के पैर में लगी गोली. गिरफ्तार बदमाशों के पास से तमंचा, चाकू और एक कार बरामद.

etv bharat
घायल पुलिस कर्मी से बात करते पुलिस अधिकारी

By

Published : Jan 12, 2022, 5:48 PM IST

बस्ती : जनपद में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को गौर पुलिस और एसओजी टीम को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश राशिद को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. यह मुठभेड़ की घटना गौर थाना क्षेत्र के शिवाघाट के पास घटी थी. मुठभेड़ में बदमाश राशिद और एक सिपाही अजय यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों के पैरों में गोली लगी है.

पुलिस ने इस मुठभेड़ में सरगना राशिद सहित 3 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो तमंचा, एक चाकू और एक कार भी पुलिस ने बरामद किया.

इसे भी पढ़ेंःमथुरा: चेकिंग के दौरान गौ तस्करों और पुलिस में मुठभेड़, दो पुलिसकर्मी घायल

गौरतलब है, सरगना राशिद गौर थाना सहित अन्य जनपदों में कई संगीन धाराओं में वांछित चल रहा था. उस पर पुलिस ने 25,000 हजार रुपये का इनाम भी रखा था. पुलिस बड़ी बेसब्री से इसकी तलाश कर रही थी.

बुधवार को मुखबिर के जरिए गौर पुलिस को सूचना मिली थी कि राशिद अपने साथियों के साथ एक कार में शिवाघाट के पास कुछ प्लान बना रहा है. इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गयी. राशिद की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी शुरू कर दी. चारों तरफ से घिरने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान एक सिपाही अजय यादव के पैर में गोली लग गयी. वहीं, दूसरी ओर पुलिस की ओर से की गयी जवाबी कार्रवाई में राशिद भी घायल हो गया.

पुलिस ने सरगना राशिद सहित उसके दो साथी इकबाल और जाकिर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल बस्ती (District Hospital Basti) में भर्ती कराया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details