उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: वायरल वीडियो पर एसपी ने दिया स्पष्टीकरण - bast latest news

यूपी के बस्ती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस पर पुलिस अधीक्षक ने अपना स्पष्टीकरण जारी किया है. एसपी ने बताया कि वायरल वीडियो काफी पुराना है. वर्तमान समय से इसका कोई ताल्लुकात नहीं है.

एसपी का निर्देश

By

Published : Sep 16, 2019, 3:21 PM IST

बस्ती: जनपद में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस एक व्यक्ति को पीटते हुए दिख रही है. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी पंकज कुमार ने स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि वायरल हो रहा वीडियो काफी पुराना है.

वायरल वीडियो पर बस्ती एसपी ने दिया स्पष्टीकरण.

काफी पुराना है वायरल वीडियो
एसपी ने पत्र जारी कर बताया कि 14 सितम्बर को टि्वटर पर एक वीडियो वायरल किया गया. वीडियो को ये कैप्सन दिया कि शनिवार 14 तारीख को गौर थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के नाम पर घसीट-घसीट कर वाहन मालिक को पीटा है. वायरल वीडियो के संबंध में प्रभारी निरीक्षक गौर द्वारा प्राप्त जांच आख्या से ज्ञात हुआ कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो, जिसमें जनपद बस्ती के थाना गौर के गेट के सामने की घटना वीडियो में दर्शायी गयी है. यह वीडियो वर्ष 2017 का है न कि वर्तमान समय का. वीडियो को देखने से पता चलता है कि वर्दी शीतकालीन है, जबकि वर्तमान समय में ग्रीष्मकालीन वर्दी धारण की जा रही है. यह घटना किसी वाहन चेकिंग की नहीं है.

वीडियो पर एसपी का स्पष्टीकरण
इसे भी पढ़ें-अपराधियों को फर्जी सिम बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

बता दें कि गौर थाने का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो 13 नवंबर 2017 का है. युवक का नाम राम निहोर है, जो कि गौर थाना के मझमानपुर गांव का रहने वाला है. युवक पर आरोप था कि वो शराब पीकर लोगों से अभद्रता कर रहा था, जिसके बाद पुलिस ने उसकी पिटाई कर शांति भंग में चालान किया था. हालांकि पुलिस पर क्या कार्रवाई हुई थी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details