बस्ती: तेज स्पीड में चलना कुछ युवकों को भारी पड़ गया और बस्ती में सड़क हादसा होने के कारण तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. तीन युवक बाइक पर सवार थे. उनकी रफ्तार इतनी तेज थी. सामने से आ रही स्कूटी से उनकी भिड़ंत हो गयी. इसके चलते तीन दोस्तों में से दो की जान चली गई. वहीं सामने से आर स्कूटी से आ रहे कपल में पति की मौत हो गयी. वहीं पत्नी की हालत बेहद नाजुक बतायी जा रही है.
बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के महारीपुर में शुक्रवार को करीब रात 9 बजे बाइक और स्कूटी में भीषण टक्कर हो गई. इसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें बस्ती जिला अस्पताल (Basti District Hospital) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. मृतकों की पहचान अभिषेक (22 वर्ष), कुलदीप (20 वर्ष) और अरविंद सिंह (55 वर्ष) के रूप में हुई.