उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: प्रधानी चुनाव को लेकर हुए विवाद में दो लोगों पर लगा रासुका - gram pradhan election

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में चुनावी रंजिश को लेकर बढ़ रहे विवाद, फायरिंग, मारपीट, हत्या और समाज में अराजकता का माहौल कायम करने वाले लोगों पर पुलिस ने रासुका की कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. कुछ दिन पहले हुए मारपीट मामले में दो लोगों पर डीएम की संस्तुति के बाद रासुका लगाया गया है.

sp hemraj meena
sp hemraj meena

By

Published : Nov 6, 2020, 10:46 PM IST

बस्ती:पंचायत चुनाव से पहले बस्ती पुलिस एक्शन में आ चुकी है. प्रधानी चुनाव के विवाद में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. बीते 8 अक्टूबर को पैकवलिया थाना के भैरोपुर गांव में प्रधानी चुनाव की रंजिश में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. दर्जनों गाड़ियों को तोड़फोड़ दिया गया था. दोनों पक्षों के बीच हवाई फायरिंग भी हुई थी.

दोनों पक्षों में पहले झगड़ा हुआ तो पुलिस ने 151 में चालान किया. जमानत के बाद फिर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. गोलीबारी की नौबत आ गई. एक-दूसरे के घरों में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ की गई.

एसपी हेमराज मीणा का कहना है कि, दोनों पक्षों में प्रधानी चुनाव की रंजिश में हुई मारपीट में पूरे गांव में अराजकता का माहौल पैदा हो गया, जिसमें मुकदमा दर्ज कर दोनों पक्षों के 15 लोगों को जेल भेजा गया. इनमें से दो लोगों पर एनएसए के तहत कार्रवाई की गई है.

एसपी ने बताया कि, काली प्रसाद उर्फ पंडित सिंह, विवेक सिंह पर पुलिस ने रासुका लगाया है. प्रधानी चुनाव की रंजिश में इन लोगों ने झगड़ा किया था. डीएम के आदेश पर दोनों के खिलाफ एनएसए लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details