उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: 4 मौतों के बाद जगी पुलिस, सड़क पर निकले सीओ - अनिल सिंह सीओ बस्ती

सड़क सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कदम उठाए हैं. सीएम ने आदेश जारी किया है कि बिना हेलमेट वाले किसी भी वाहन सवार को पेट्रोल नहीं दिया जाए. इसके साथ ही चार पहिया वाहन वालों को सीट बेल्ट बांधना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही बस्ती में पुलिस ने लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया है.

यातायात सुरक्षा को लेकर पुलिस ने लोगों को किया जागरूक.

By

Published : Jun 26, 2019, 11:54 PM IST

बस्ती: सड़क हादसे में लगातार हो रही मौतों के बावजूद न तो पुलिस और न ही लोग सुरक्षा को लेकर जागरूक हो रहे हैं. बस्ती में मंगलवार को हुई सड़क हादसे में चार लोगों की मौत के बाद बुधवार को कलवारी क्षेत्र में खुद सीओ सड़क पर उतरें. इस दौरान उन्होंने लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में बताया. साथ ही कुछ बाइक सवारों का चालान भी किया.

यातायात सुरक्षा को लेकर पुलिस ने लोगों को किया जागरूक.
  • जिले में सड़क हादसे कम होने का नाम ही नहीं ले रहे है.
  • मंगलवार रात कलवारी थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी.
  • इसके बाद सीओ अनिल सिंह पुलिस बल के साथ सड़क पर निकलें.
  • इस दौरान उन्होंने अव्यवस्थित खड़े वाहन चालाकों और दुकानदारों को फटकार लगाई.
  • सीओ ने हेलमेट और कागज न रखने वालों का चालान भी किया.
  • इस दौरान उन्होंने लोगों को सुरक्षा के लिए जागरूक भी किया.

गस्त करके लोगों को जागरूक किया गया कि वो सड़क के नियमों का पालन करे. इससे उनकी खुद की सुरक्षा होगी. इस दौरान कुछ वाहनों का चालान किया गया है और लोगों को सुरक्षा के लिए जागरुक भी किया गया.
-अनिल सिंह, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details