बस्ती: सड़क हादसे में लगातार हो रही मौतों के बावजूद न तो पुलिस और न ही लोग सुरक्षा को लेकर जागरूक हो रहे हैं. बस्ती में मंगलवार को हुई सड़क हादसे में चार लोगों की मौत के बाद बुधवार को कलवारी क्षेत्र में खुद सीओ सड़क पर उतरें. इस दौरान उन्होंने लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में बताया. साथ ही कुछ बाइक सवारों का चालान भी किया.
- जिले में सड़क हादसे कम होने का नाम ही नहीं ले रहे है.
- मंगलवार रात कलवारी थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी.
- इसके बाद सीओ अनिल सिंह पुलिस बल के साथ सड़क पर निकलें.
- इस दौरान उन्होंने अव्यवस्थित खड़े वाहन चालाकों और दुकानदारों को फटकार लगाई.
- सीओ ने हेलमेट और कागज न रखने वालों का चालान भी किया.
- इस दौरान उन्होंने लोगों को सुरक्षा के लिए जागरूक भी किया.