उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती पुलिस ने वाहन चोर गैंग का किया खुलासा, ऐसे देते थे घटना को अंजाम

बस्ती पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते एक लग्जरी कार गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरों के पास से एक फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद की है. पुलिस गाड़ी चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ETV BHARAT
वाहन गैंग का खुलासा

By

Published : Dec 19, 2019, 9:20 AM IST

बस्ती: जिले में आए दिनों चोरी की घटनाओं ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया था. जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते एक लग्जरी गाड़ियों की चोरी करनेवाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चोरों के पास से एक महंगी फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद की है. वहीं गाड़ी चालक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है. जिसमें पता चला कि ये गैंग चोरी की गाड़ियों को दिल्ली से चुराकर फर्जी दस्तावेज लगाकर कोलकाता में बेचते थे. फिलहाल पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्जकर गाड़ी चालक को जेल भेज दिया है.

वाहन गैंग का खुलासा

वाहन चोर गैंग का खुलासा

  • पुलिस ने वाहन चोर गैंग पर बड़ी कार्रवाई की है.
  • पुलिस को चेकिंग के दौरान चोरी की फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद हुई है.
  • पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की है.
  • फर्जी दस्तावेज लगाकर गाड़ियां दिल्ली से कोलकाता बेची जाती थी.
  • पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्जकर गाड़ी चालक को जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- बस्ती: धरने पर बैठे अधिकारी, धान खरीद हुई बंद

थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर चेकिंग के दौरान एक चालक से पूछताछ की गई, तो मामला संदिग्ध लगा. जिसपर गाड़ी चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. तो पता चला कि गाड़ी चोरी की है. इन चोरों का एक बड़ा गैंग है, जो फर्जी दस्तावेज के सहारे गाड़ियों को बेचते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details