बस्ती :जिले के लालगंज इलाके में लगभग एक महीने पहले एक मनचले ने महिला से छेड़खानी कर दी थी. आराेपी लगातार महिला काे परेशान कर रहा था. इससे परेशान हाेकर महिला ने लालगंज इलाके में आराेपी के खिलाफ तहरीर दी. इससे बावजूद पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया. उच्च अधिकारियाें के निर्देश के बाद पुलिस ने आराेपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया. फिर भी गिरफ्तारी नहीं की. दाराेगा और दीवान ने केस में मदद के नाम पर पीड़िता से रिश्वत ले ली. इसका वीडियाे सामने आने पर एसपी ने शनिवार की शाम दाेनाें आराेपियाें काे निलंबित कर दिया.
लालगंज इलाके की महिला से क्षेत्र का ही रहने वाला गंगा यादव आए दिन छेड़खानी करता था. महिला के अनुसार मनचले से तंग आकर उसने लालगंज थाने में तहरीर दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया. बाद में उच्चाधिकारियों के दखल के बाद पीड़िता का मुकदमा दर्ज हुआ. इसके बाद थाने में तैनात दारोगा हुबलाल और दीवान कृष्ण पाल मामले को रफा-दफा करने में लग गए. आरोप है कि दारोगा ने महिला से केस में मदद करने के नाम पर 32 हजार रुपए की रिश्वत भी ले ली. इस मामले में दीवान कृष्ण पाल ने भी दाराेगा का साथ दिया. महिला ने रिश्वत लेने का वीडियाे भी बना लिया था.