उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Jun 17, 2022, 7:37 PM IST

ETV Bharat / state

लोहिया हॉस्पिटल के डॉक्टर के घर चोरी, 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

बस्ती के डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में कार्यरत डॉ. मृतेश श्रीवास्तव के घर में गुरुवार रात को चोरी हुई थी. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.

etv bharat
डॉक्टर के घर चोरी

बस्ती:दिन में पुलिस चुस्त और रात में चोर गैंग चुस्त नजर आता है, जिसका नतीजा यह है कि लोगों की गाढ़ी कमाई पर चोर हाथ साफ कर ले जाते हैं. जी हां कुछ ऐसा ही मामला बस्ती से सामने आया था. यहां गांधीनगर से सटे माली टोला जैसी घनी आबादी के बीच चोरों ने डॉक्टर के सूने पड़े घर को निशाना बनाया और ढाई लाख नकदी के साथ ही आठ लाख रुपये के जेवर उड़ा ले गए. वहीं, घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही कई पहलुओं पर छानबीन की जा रही है.

दरअसल, डॉ. मृतेश श्रीवास्तव लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में कार्यरत हैं. बेटी की शादी के सिलसिले में बीते आठ जून को डॉक्टर का परिवार लखनऊ गया था. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने गुरुवार रात उनके घर पर चोरी को घटना को अंजाम दिया. पीड़ितों के मुताबिक पड़ोसी ने शुक्रवार सुबह फोन पर घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिवार वापस लौटा तो देखा का दरवाजा खुला हुआ है, बरामदे की खिड़की भी टूटी हुई थी. इतना ही नहीं चार कमरों के ताले टूटने के साथ ही सारा सामान बिखरा हुआ था.

यह भी पढ़ें-लखनऊ में बिना शिक्षकों के चल रहे 52 सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल, जानिए कैसे हो रही पढ़ाई

वहीं, आलमारी में रखे 2.50 लाख रुपये नकदी और आठ लाख के जेवर गायब था. इसके बाद पीड़ित परिजन ने पुलिस को मामले की तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मौके पर डाग स्क्वायड और फिगर विशेषज्ञों की टीम बुलाई और जांच पड़ताल शुरू की. लेकिन घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस किसी भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. एएसपी दीपेंद्र चौधरी के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details