उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का खौफ: बस्ती पुलिस ने शुरू की पहल, लोगों को फ्री बांटा मास्क - Police is running awareness campaign against Corona virus

उत्तर प्रदेश के बस्ती में पुलिस कोरोना वायरस से लोगों को जागरुक करने और बचाने के लिए फ्री में मास्क बांटे. उन्होंने लोगों से अपील भी की कि इसे लगाएं और स्वच्छता बरतें.

बस्ती पुलिस ने लोगों को फ्री बांटा मास्क.
बस्ती पुलिस ने लोगों को फ्री बांटा मास्क.

By

Published : Mar 18, 2020, 11:22 PM IST

बस्ती: उत्तर प्रदेश की पुलिस अब अपराध रोकने के साथ-साथ कोरोना वायरस को फैलने से रोकने की मुहिम भी चली रही है. सड़कों पर लोगों को जागरूक करते और फ्री में मास्क बांटते हुए एक थानेदार की तस्वीरें यह बताने के लिए काफी हैं कि पुलिस इस बीमारी को लेकर कितनी गंभीर और सजग है. सोनहा थाने के थानाध्यक्ष पंकज सिंह अपने क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित नजर आए और उन्हें फ्री में मास्क भी बांटा, ताकि कोरोना वायरस उनके थाना क्षेत्र में पहुंच भी न सके.

बस्ती पुलिस ने लोगों को फ्री बांटा मास्क.

पुलिस चला रही कोरोना वायरस से जागरूकता अभियान

समाजसेवी अकरम प्रधान ने भी पुलिस के साथ मिलकर बाजारों में लोगों को निशुल्क मास्क दिए और उनसे अपील की कि इसे लगाएं और स्वच्छता बरतें, ताकि कोरोना वायरस उन पर हावी न हो सके. महिला थानेदार ने भी लोगों को फ्री में मास्क दिए.

कोरोना वायरस को लेकर अब निजी अस्पताल और होटल भी अलर्ट हो गए हैं. शहर के रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित एक होटल में कोरोना का अलर्ट का असर दिखा. होटल के परिसर, काउंटर और दरवाजों के हैंडिल को सेनिटाइज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details