उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती पुलिस के हत्थे चढ़े मोबाइल चोर गैंग के दो सदस्य, 11 मोबाइल बरामद - मोबाइल चोर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बस्ती में पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन चोरों की निशानदेही पर 11 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.

दो मोबाइल चोर गिरफ्तार.

By

Published : Oct 31, 2019, 5:13 AM IST

बस्ती:जनपद में मोबाइल चोरी के बढ़ते मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. कलवारी पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह गैंग बस्ती शहर के साथ-साथ अन्य जनपदों में भी मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देता है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 11 चोरी की मोबाइल बरामद किए हैं.

जानकारी देते एएसपी पंकज कुमार.

जाने पूरा मामला

  • मामला लुंबनी दुद्धी मार्ग पर कुसौरा बाजार के पास चमन गंज तिराहे का है.
  • कलवारी पुलिस को तीन संदिग्धों के होने की सूचना मिली.
  • थानाध्यक्ष कलवारी संतोष कुमार सिंह ने एसआई दिलीप सिंह, हेड कांस्टेबल राघवेंद्र दुबे सहित टीम मौके पर पहुंची.
  • पुलिस ने मौके से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, वहीं तीसरा साथी पुलिस को चकमा देकर भाग गया.

इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: शादी में गया परिवार, चोरों ने उड़ाया लाखों का माल

इश्तियाक अहमद, रंजीत कुमार नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि वे मोबाइल चोरी कर बेचने का काम करते हैं. मोबाइल बिकवाने में अकरम उनकी मदद करता है. उससे मिलने वाले पैसे को तीनों आपस में बांट लेते हैं. यह लोग मोबाइल की आईईएमआई नंबर खुरच देते थे. इनका नेटवर्क कई जनपदों में फैला हुआ है.
- पंकज कुमार, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details