उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: पुलिस ने बैटरी चोरों को किया गिरफ्तार - बस्ती पुलिस

यूपी के बस्ती में सीसीटीवी के माध्यम से पुलिस ने बैटरी चोर गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की 19 बैटरी बरामद की गई हैं.

ETV BHARAT
एसपी हेमराज मीणा

By

Published : Feb 4, 2020, 9:33 PM IST

बस्ती:सीसीटीवी फुटेज में बैटरी चोरी करते हुए शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है. वाल्टरगंज पुलिस ने बैटरी चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. दो लोगों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की 19 बैटरी बरामद की गई हैं. पुलिस के अनुसार वाल्टरगंज थाना अंतर्गत भाउपुर गांव का रहने वाला आशाराम पहले रेकी करता था और बाद में मौका देखते हुए बैटरी को चुरा लेता था. इसके बाद चोरी की बैटरी को कप्तानगंज थाने के नकटीदेई निवासी भगवान प्रसाद गुप्ता को बेच देता था. थानाध्यक्ष वाल्टरगंज विकास यादव की टीम ने बड़ेवन ओवरब्रिज के नीचे आशाराम और भगवान दास को पकड़ लिया.

जानकारी देते एसपी हेमराज मीणा.

पुलिस की गिरफ्त में बैट्री चोर गिरोह

  • वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गनेशपुर निवासी रुपेश श्रीवास्तव के घर के बाहर लगी सोलर लाइट की बैटरी 24 जनवरी को चोरी हो गई थी.
  • मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन की.
  • इसी दौरान कई अन्य स्थानों से बैटरी चोरी की सूचनाएं मिलीं.
  • इसके बाद से चोरों की तलाश में पुलिस जुट गई.
  • पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा.
  • इसमें कुछ अहम जानकारी मिली और पुलिस आशाराम तक पहुंच गई.

एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि आरोपी आशाराम ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया कि वह काफी दिनों से बस्ती और आस-पास के जनपदों में साइकिल से दिन में बाजार, कस्बा और गांवों में घूम-घूम कर ऐसे घरों व स्थानों को चिह्नित करता था. देर रात यह लोग बैटरी चुराकर भाग निकलते थे.

इसे भी पढ़ें -मेरठः मेडिकल कॉलेज से नवजात चोरी, मचा हड़कंप


ABOUT THE AUTHOR

...view details