बस्ती:सीसीटीवी फुटेज में बैटरी चोरी करते हुए शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है. वाल्टरगंज पुलिस ने बैटरी चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. दो लोगों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की 19 बैटरी बरामद की गई हैं. पुलिस के अनुसार वाल्टरगंज थाना अंतर्गत भाउपुर गांव का रहने वाला आशाराम पहले रेकी करता था और बाद में मौका देखते हुए बैटरी को चुरा लेता था. इसके बाद चोरी की बैटरी को कप्तानगंज थाने के नकटीदेई निवासी भगवान प्रसाद गुप्ता को बेच देता था. थानाध्यक्ष वाल्टरगंज विकास यादव की टीम ने बड़ेवन ओवरब्रिज के नीचे आशाराम और भगवान दास को पकड़ लिया.
पुलिस की गिरफ्त में बैट्री चोर गिरोह
- वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गनेशपुर निवासी रुपेश श्रीवास्तव के घर के बाहर लगी सोलर लाइट की बैटरी 24 जनवरी को चोरी हो गई थी.
- मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन की.
- इसी दौरान कई अन्य स्थानों से बैटरी चोरी की सूचनाएं मिलीं.
- इसके बाद से चोरों की तलाश में पुलिस जुट गई.
- पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा.
- इसमें कुछ अहम जानकारी मिली और पुलिस आशाराम तक पहुंच गई.