उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साल 2020 में कर चुके हैं 3 करोड़ की ठगी, ऐसे हुए गिरफ्तार - 3 अंतरराज्यीय साइबर ठग

यूपी के बस्ती जिले में पुलिस ने 3 अंतरराज्यीय साइबर ठगों का गिरफ्तार किया है. इन ठगों पर करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप है. पकड़े गए सभी जालसाज बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

पुलिस की गिरफ्त में ठग.
पुलिस की गिरफ्त में ठग.

By

Published : Nov 16, 2020, 7:25 PM IST

बस्ती: जनपद के दुबौलिया थाने की पुलिस ने साइबर सेल और स्वाट टीम की मदद से 3 अंतरराज्यीय साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस को डेढ़ लाख रुपये की नगदी मिली है.

जानकारी देते एसपी हेमराज मीणा.

पुलिस के मुताबिक इस गैंग ने साल 2020 में 3 करोड़ से ज्यादा ठगी की है. पुलिस ने बताया कि दुबौलिया थाने में 10 नवंबर को राम करण नाम के युवक ने 4,100 रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने 3 ठगों को कलवारी टैक्सी स्टैंड से अरेस्ट कर लिया. पकड़े गए तीनों जालसाज बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-लापता युवती का शव ऐसी हालत में मिला, लोग जता रहे ये आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details