बस्तीः जिले के पुरानी बस्ती थाने की पुलिस टीम ने 4 अंतरराज्यीय मूर्ति चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से बेशकीमती प्राचीनतम तीन चोरी की मूर्तियां बरामद हुई है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों में बताई जा रही है.
मुखबिर की सूचना पर पुरानी बस्ती थाना और एसओजी की टीम ने कडर रेलवे क्रासिंग के पास से चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से मूर्तियों में एक अदद श्री नारायण की मूर्ति, एक अदद श्री हनुमान की मूर्ति और एक अदद श्री राम दरबार चरण पादुका की मूर्तियां बरामद की है. इसके अलावा 2 अवैध असलहा व कारतूस भी बरामद हुआ है. इन शातिर मूर्ति तस्करों में चंद्रमणि पासवान, आनंद पाठक, जन्मेजय सिंह और सूरज वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बता दें कि इन प्राचीनतम मूर्तियों की चोरी 25 जुलाई 2021 में संतकबीर नगर जिले के देवरहवा बाबा के मंदिर से हुई थी जिसमें मुकदमा दर्ज कर संतकाबीर नगर की पुलिस तलाश कर रही थी. मंदिर के पुजारी ने फोन पर बताया की यह मूर्तियां अष्टधातु से बनी हैं. इनको किसी राजा ने मन्दिर में स्थापित किया था. सैकड़ों वर्षों से पीढ़ी दर पीढ़ी पूजा अर्चना करते चले आ रहे हैं.