उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'कोरोनिल' दवा के समर्थन में आए बीजेपी सांसद, कांग्रेस-सपा पर साधा निशाना - basti-mp-harish-dwivedi-attack on congress

बस्ती से भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी ने योग गुरू बाबा रामदेव की दवा 'कोरोनिल' का समर्थन करते हुए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश को आगे बढ़ते देखना नहीं चाहते हैं.

बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी.
बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी.

By

Published : Jun 28, 2020, 11:13 AM IST

Updated : Jun 28, 2020, 12:18 PM IST

बस्ती:भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी ने योग गुरू बाबा रामदेव की कोरोनिल दवा के समर्थन में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश को आगे बढ़ते देखना नहीं चाहते, इसलिए हर बात पर विरोध करते हैं. सांसद ने कहा कि ये लोग विकास में बाधक हैं. देश आज महामारी की दवा बना रहा है और आर्युवेद में आगे बढ़ रहा है, तो ये लोग रास्ते का रोड़ा बन रहे हैं.

सांसद हरीश द्विवेदी ने कांग्रेस और सपा पर साधा निशाना.

रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि कोरोनिल दवा को आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने सर्टिफाइड किया है. उन्होंने बताया कि पहले आयुष मंत्रालय को कोरोनिल की जानकारी थी या नहीं थी, यह मुझे नहीं पता. लेकिन अब कोरोनिल दवा पर मुहर लगा दिया गया है.

सांसद ने यह भी कहा कि इस दवा से कोरोना महामारी पर रोक लगेगी. साथ ही सांसद ने कहा जिन लोगों को दवा की जरूरत हो वो ले सकते हैं, जिसे जरूरत नहीं है वह न लें. मार्केट में इस दवा के बिकने से क्या नुकसान. दवा की आलोचना करना ठीक नहीं है.

कुशीनगर हवाई अड्डे को लेकर जताई खुशी

सांसद हरीश द्विवेदी ने कुशीनगर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट घोषित किए जाने को लेकर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि इससे थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, श्रीलंका जैसे देशों के अनुयायियों को कुशीनगर आने में आसानी होगी. सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि कुशीनगर एयरपोर्ट शुरू होने से पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी बिहार के यात्रियों को भी काफी सहूलियत मिलेगी.

केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद कुशीनगर एयरपोर्ट से जल्दी उड़ान शुरू होने और क्षेत्र में पर्यटक विकास की नई संभावनाओं को बल मिला है. 584.35 एकड़ जमीन पर बन रहे इस एयरपोर्ट का रनवे, फायर बिल्डिंग और बाउंड्री वॉल का काम पूरा हो चुका है.

Last Updated : Jun 28, 2020, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details