बस्तीः बस्ती महोत्सव 2020 की वेबसाइट शुक्रवार को आयुक्त सभागार में आयोजित कार्यक्रम में लांच की गई. कमिश्नर ने बताया कि इस बार बड़े कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया जाएगा. इस मौके पर कमिश्नर अनिल कुमार सागर, डीएम आशुतोष निरंजन, एसपी हेमराज मीणा, एडीएम रमेश चंद्र एवं सीडीओ अरविंद कुमार पांडेय और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
मैथिली ठाकुर भी करेंगी शिरकत
इस बार महोत्सव में सोशल मीडिया पर धूम मचा रहीं मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर भी प्रस्तुति देंगी. महोत्सव में मशहूर कवियत्री अनामिका जैन अम्बर, भजन गायक अनूप जलोटा सहित तमाम हस्तियां प्रतिभाग करेंगी. एक से बढ़कर एक भजन गायक से लेकर बॉलीवुड के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है. आयोजक मंडल ने बताया कि इसमें जिले के स्थानीय कलाकारों को महोत्सव में प्रस्तुति देने के लिए मौका मिलेगा.