उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: धान में कंडवा रोग, किसानों की परेशानियां बढ़ीं - सरकारी धान क्रय केंद्रों पर धान की फसल

उत्तर प्रदेश के बस्ती में किसान फसलों के कम पैदावार से परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं धान क्रय केंद्रों के मिलरों का कहना है कि धान में कंडवा रोग तेजी से फैल रहा है, जिससे फसल बर्बाद हो रही है.

etv bharat
धान की पैदावार में कमी.

By

Published : Dec 6, 2019, 5:22 PM IST

Updated : Dec 30, 2019, 7:29 AM IST

बस्तीःधान में कंडवा रोग फैलने के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो रही है. इससे फसल के पैदावार पर भी काफी असर पड़ा है. वहीं सरकारी धान क्रय केंद्रों पर धान की फसल बेचने में किसानों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है.

धान में कंडवा रोग फैलने से किसानों की स्थिति दयनीय

  • जिले के किसानों को इस बार काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
  • धान में कंडवा रोग फैलने के कारण किसानों की स्थिती बेहद दयनीय है.
  • धान में ये रोग होने के कारण केंद्र प्रभारी को भी धान की खरीदारी में काफी दिक्कत हो रही.
    धान की पैदावार में कमी.

इसे भी पढ़ें-मृदा स्वास्थ्य दिवस पर कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को दी ये खास जानकारी

काले धान में चावल की रिकवरी 65 प्रतिशत से कम
क्रय केंद्र के मिलरों का कहना है कि काले धान में चावल की रिकवरी 65 प्रतिशत से कम होती है, जबकि भारतीय खाद्य निगम 65 प्रतिशत रिकवरी लेता है. इससे हम लोगों को नुकसान होता है.

साथ ही मिलरों ने कहा कि इस समय खेत की जुताई और रबी की फसल की बोआई का सीजन चल रहा, किसानों को पैसे की आवश्यकता हैं और खराब धान की खरीददारी न होने से पेमेंट समय पर नहीं हो रहा है. वहीं मिलरों ने बताया कि लेखपालों द्वारा ऑनलाइन खतौनी के सत्यापन में देरी के कारण धान की खरीदारी नहीं हो रही है.

Last Updated : Dec 30, 2019, 7:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details