बस्ती :नवागत तेजतर्रार डीएम अंद्रा वामसी एक्शन मोड में हैं. उन्होंने ग्राउंड पर उतरकर योजनाओं की हकीकत को परखना शुरू कर दिया है. मंगलवार को वह जिला अस्पताल पहुंचे. यहां मरीजों से उन्होंने सुविधाओं के बारे में पूछा. अस्पताल में टूटी सड़क देखकर वह भड़क गए. उन्होंने अस्पताल प्रशासन से जल्द ही सड़क को सही कराने के निर्देश दिए. डीएम जब तक जिला अस्पताल में मौजूद रहे तब तक अधिकारियों में खलबली मची रही.
अस्पताल के कई वार्डों में पहुंचे डीएम :जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर इमरजेंसी, बाह्य रोगी, चिल्ड्रेन, जनरल सर्जिकल, ओटी, अर्थो, आईओटी, महिला सर्जिकल, मेडिकल व जनरल वार्ड सहित अन्य वार्डों में पहुंचकर जानकारी ली. उन्होंने मरीजों से बातचीत करके मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. इस दौरान कुछ चीजों में सुधार के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जो भवन जर्जर स्थिति में हैं या काफी पुराने हैं. ऐसे भवनों की सूची बनाकर एक सप्ताह के भीतर 150 बेड के 02 हास्पिटल बनाए जाने के लिए इस्टीमेट तैयार करें.