बस्ती : कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन के मद्देनजर डीएम आशुतोष निरंजन ने जिले में खाद्यान्न बैंक बनाया है. उन्होंने जनपद के स्वयंसेवियों और दानदाताओं से अपील की है कि इस बैंक में खाद्यान्न दान करें. उन्होंने कहा है कि राजस्व और पुलिस विभाग की टीम इकट्ठा किए गए अनाज का वितरण गरीब और जरूरतमंदों के बीच करेगी.
बस्ती: डीएम ने बनाया खाद्यान्न बैंक, दान करने की अपील
कोरोना वायरस के मद्देनजर देशभर में लॉकडाउन जारी है. इस बीच देश में रहने वाले निचले तबके के लोगों को होने वाली रोजा-रोटी की समस्या को लेकर राज्य की सरकारें, जिला प्रशासन और सामाजिक संस्था सक्रिय हैं. जनपद बस्ती में गरीबों की मदद के लिए डीएम द्वारा खाद्यान्न बैंक की स्थापना की गई है.
डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि खाद्यान्न किट में 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 2 किलो दाल, 2 किलो चीनी, एक किलो नमक, एक लीटर सरसों का तेल, 2 किलो आलू, एक पैकेट मोमबत्ती, एक पैकेट माचिस, 2-2 नहाने एवं कपड़ा धोने का साबुन, एक पैकेट हल्दी और बिस्किट, नमकीन आदि रखा जा सकता है.
उन्होंने बताया कि खाद्यान्न देने के इच्छुक संस्थान या व्यक्ति कलेक्ट्रेट में ओएसडी सूर्य लाल से 9935083785 पर संपर्क कर सकते हैं. डीएम ने यह कदम खाद्यान्न की कमी न हो इसके लिए उठाया है. हालांकि, प्रशासन अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा है कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को समस्या न हो. डीएम के साथ-साथ शहर की तमाम संस्थाएं भी उनकी इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं.