उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती में कृषि प्रक्षेत्र का DM आशुतोष निरंजन ने लिया जायजा, इंचार्ज को नोटिस - basti dm ashutosh niranjan

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में रविवार को डीएम आशुतोष निरंजन ने राजकीय कृषि बीज संवर्धन प्रक्षेत्र अमरडीहा का निरीक्षण किया. इस दौरान अनियमितता मिलने पर इंचार्ज राजाराम को डीएम ने फटकार लगाई.

basti dm ashutosh niranjan inspected agriculture sector
basti dm ashutosh niranjan inspected agriculture sector

By

Published : Jun 1, 2020, 11:51 AM IST

बस्ती: किसानों की समस्या को लेकर रविवार को राजकीय कृषि बीज संवर्धन प्रक्षेत्र अमरडीहा का डीएम आशुतोष निरंजन ने निरीक्षण किया, जहां प्लांट प्रोडेक्शन इंचार्ज के कार्यों में अनियमितता मिलने पर फटकार लगाई. अभिलेखों में अद्यतन अंकन न होने और अंकन में भ्रामक स्थिति के लिए इंचार्ज राजाराम के सभी देयकों को तत्काल प्रभाव से रोकने एवं कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं.

डीएम ने दो दिन के भीतर चार्ज लिस्ट तैयार कराते हुए नवनियुक्त प्रक्षेत्र अधीक्षक को कार्यभार ग्रहण कराने के लिए उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया. निरीक्षण के दौरान सोलर पंप में तकनीकी खराबी मिली, जिसे मौके पर ही डीएम ने ठीक कराने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने स्टाक पंजिका, कैशबुक और स्टोर रसीद भी देखी. निरीक्षण के दौरान डीएम ने धान की नर्सरी में बीज डालकर शुभारंभ किया.

प्रतिदिन बीज की उपलब्धता दर्शाने के निर्देश
इसके बाद बस्ती सदर स्थित बीज गोदाम और बीज गोदाम संयंत्र का भी औचक निरीक्षण किया. यहां भी अनियमितता पाए जाने पर डीएम ने बीज गोदाम प्रभारी अभिषेक का वेतन रोकने और उनके खिलाफ नोटिस जारी करने का आदेश दिया. डीएम ने जिला कृषि अधिकारी संजेश कुमार श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि तीन दिन के अंदर बीज वितरण रजिस्टर पर किसानों का आधार एवं मोबाइल नंबर का अंकन करें. साथ ही प्रतिदिन स्टाक की स्थिति अवगत कराएं. मौके पर डीएम ने गनेशपुर से आए किसान से बातचीत की और मौजूदा अधिकारियों को गोदाम पर ब्लैक बोर्ड लगाकर प्रतिदिन बीज की उपलब्धता दर्शाने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details