उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: डीएम की अपील- 100 फीसद मतदान का रिकॉर्ड बनाएं बस्ती के मतदाता

बस्ती जिला प्रशासन मतदाताओं को जागरुक करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. इस काम का नेतृत्व खुद जिलाधिकारी कर रहे हैं. उन्होंने जनपद के मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की है.

मतदान की जानकारी देते जिलाधिकारी राजशेखर

By

Published : Apr 14, 2019, 12:14 AM IST

बस्ती:लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है. इसी के तहत हर्रैया के मखौड़ा धाम में "मनरेगा मजदूर मतदाता जागरूकता अभियान" कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में 1 हजार से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया. कार्यक्रम में मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट मशीन के इस्तेमाल की जानकारी दी गई. इस दौरान जिलाधिकारी राजशेखर ने सभा में मौजूद लोगों से शत-प्रतिशत मतदान का रिकॉर्ड बनाने की अपील की.

बस्ती जिलाधिकारी ने मतदाताओं को किया जागरुक

जिलाधिकारी के वक्तवय की मुख्य बातें
- जिस प्रकार जनपदवासियों ने हाल ही में "मनोरमा नदी सफाई अभियान" शुरु करके इतिहास बनाया है ठीक उसी तरह चुनाव में 100 फीसदी मतदान का कीर्तिमान स्थापित करें
- अगर अपने परिवार और समाज पर गर्व है तो मतदान जरुर करें
- मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथ पर टेंट, पेयजल, पंखा, टॉयलेट की व्यवस्था की जाएगी
- दिव्यांगों के लिए अलग से सुविधाएं दी जाएंगी
- किसी भी प्रकार की मदद के लिए हेल्प डेस्क बनाई जाएगी.
- महिलाओं के लिए अलग लाइन की व्यवस्था रहेगी.

बता दें कि जिले में छठे चरण के लिए होने वाले 12 मई को मतदान होना है. चुनाव आयोग के साथ-साथ जिला प्रशासन शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए अभियान चला रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details