उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: वन अधिकारी ने जारी किया चेतावनी पत्र, कहा- बंदरों को ना खिलाएं खाना, नहीं तो होगी कार्रवाई - बस्ती न्यूज

दुनिया के कुछ देशों में जानवरों में कोरोना वायरस फैलने की आशंका को देखते हुए बस्ती के जिला वन अधिकारी ने एक चेतावनी पत्र जारी करते हुए लोगों को बंदरों से दूर रहने को कहा है.

etv bharat
बंदरों का झुंड

By

Published : Apr 24, 2020, 3:47 AM IST

Updated : May 26, 2020, 11:32 AM IST

बस्ती: जिले के वन अधिकारी नवीन कुमार ने एक आदेश जारी करते हुए लोगों को चेतावनी दी है कि, वह बंदरों को किसी प्रकार का खाद्य पदार्थ ना खिलाए. नवीन कुमार के मुताबिक कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को लेकर वैज्ञानिकों ने अलर्ट जारी किया है कि कोरोना का संक्रमण अगर इंसानों से बंदरों में फैला तो यह बहुत ही भयावह रूप ले लेगा. इसलिए इंसान बंदरों से दूर रहें और उन्हें किसी भी प्रकार का खाद्य पदार्थ ना खिलाए.

नवीन कुमार ने कहा कि, बंदर को अगर खाना खिलाया जाता है तो वह अक्सर उसी जगह और उसी व्यक्ति पर निर्भर रहते हैं और वह बार-बार वहां आते हैं जिससे बंदरों में कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है.

वन अधिकारी ने जनपद वासियों के लिए चेतावनी पत्र जारी कर कहा है कि, अगर किसी ने बंदरों को खाद्य पदार्थ खिलाया तो उनके खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 26, 2020, 11:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details