बस्तीः बस्ती विकास प्राधिकरण के अधिकारी फोर्स के साथ अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई करने निकले और सबसे पहले गांधी नगर मार्केट में स्टेट बैंक के सामने भानु प्रकाश चौबे के मकान पर पहुंचे. अधिकारियों को यह सूचना मिली थी कि रोक के बावजूद निर्माण कार्य चल रहा है, फिर बीडीए के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आव देखा न ताव तत्काल मकान को सील कर दिया. मकान के अंदर मौजूद भानु प्रकाश की बेटी को मकान के साथ-साथ बस्ती विकास प्राधिकरण अंदर ही सील कर दिया. घंटों बाद जब भानु प्रकाश की बेटी कमरे से निकलकर बाहर आना चाहा तो उसने देखा कि मकान को बाहर से सील कर दिया गया है. इसके बाद उसने अपने पिता को फोन किया जोकि उसकी दादी को लेकर इलाज कराने गए थे. पिता और दादी मौके पर पहुंची तो वह भी देखकर अवाक हो गए, बीडीए के अधिकारियों ने उनके मकान को बाहर से सील कर दिया है और उनकी बेटी भी अंदर मकान में बंद हो गई है.
4 घंटे से भी ज्यादा कैद रही घर में
4 घंटे से अधिक का वक्त बीत जाने के बाद भी जानकारी होने के बाद भी बस्ती विकास प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे, और न ही मकान का सील खोला. मकान के मालिक और पीड़िता भानु प्रकाश चौबे ने बताया कि उन्होंने नगर पालिका से अपना नक्शा पास करवाया था. उसके बाद भी बीडीए ने निर्माण करवाने से रोक रहा है. भानु प्रकाश ने प्राधिकरण के अधिकारियों पर रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया है.