बस्ती : जाली नोटों के बहाने दोगुनी कमाई का सपना दिखाकर लोगों को लूटने का एक सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में पकड़ा गया है. जिसमें ठग असली नोट के बदले दूने जाली नोट देने का सपना दिखाकर लोगों को लूटकर रफूचक्कर हो जाते थे. जालसाज फिल्मी तरीके से घटना को अंजाम देते थे. इस जालसाजी में तीन किरदार शामिल हैं. जिसमें एक किरदार गोंडा जनपद के खोडारे गांव का बताया जा रहा है और यही मास्टरमाइंड है.
Basti Crime News : जाली नोटों के कारोबार का खुलासा, पुलिस ने होमगार्ड को किया गिरफ्तार - बस्ती पुलिस ने पकड़ा नकली नोटों का धंधा
उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में नकली नोटों के कारोबार का भंड़ाफोड़ पुलिस ने किया है. पुलिस के अनुसार इस जालसाजी में तीन ठग शामिल थे, जिनमें दो को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीसरे मास्टरमाइंड की तलाश की जा रही है.
![Basti Crime News : जाली नोटों के कारोबार का खुलासा, पुलिस ने होमगार्ड को किया गिरफ्तार Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-18039741-thumbnail-4x3-asbasti.jpg)
एसपी बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी के अनुसार मुंडेरवा थाना क्षेत्र में सक्रिय एक ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है. इसमें एक आरोपी मुंडेरवा थाने में होमगार्ड के पद पर कार्यरत था. दूसरा किरदार इसी मास्टरमाइंड का सगा भाई जो लोगों को अपनी बातचीत में उलझाता था और असली नोट के बदले उन्हें दूने नोट देने का सपना दिखाता था. जब शिकार उनके जाल में फंस जाता था तो तीसरे किरदार की एंट्री होती थी. ठग शिकार को किसी चौराहे पर असली नोट के साथ आने को कहते थे. चौराहे पर पहुंचते ही जैसे ही असली नोट शिकार से ले लेते थे. वैसे ही मुंडेरवा थाने का होमगार्ड वर्दी पहन कर फिल्मी स्टाइल में पहुंचता था. जिसे देखकर दोनों ठग शिकार को भी पुलिस के झमेले से बचने का झांसा देकर भाग जाते थे. बाद में ठगी की रकम तीनों बांट लेते थे. अब दो ठग पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं और इन्हें गिरफ्तार करके पुलिस ने जेल भेज दिया है.
ठग गिरोह में पहला गोंडा जनपद के खोड़ारे गांव का निवासी अजीत मौर्या है. अजीत अपने भाई अशोक को ग्राहकों के पास भेजता था और उन्हें असली नोट के बदले दूने जाली नोट का सपना दिखाकर उन्हें अपने जाल में फंसाता था फिलहाल अब यह ठग पुलिस की गिरफ्त में हैं, लेकिन अजीत मौर्य फरार हो गया है.
यह भी पढ़ें : यूपी के जिला अस्पताल, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेड बढ़ाने की प्रक्रिया तेज