उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: अयोध्या और बस्ती का 30 साल पुराना सीमा विवाद को जॉइंट मजिस्ट्रेट ने सुलझाया

बस्ती और अयोध्या जिलों के बीच पुराना सीमा विवाद अब समाप्त हो गया है. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में बस्ती और अयोध्या की टीम को साझा कर सीमांकन किया.

etv bharat
अयोध्या और बस्ती का सीमांकन

By

Published : Mar 1, 2020, 11:54 AM IST

बस्ती: बस्ती और अयोध्या जिले के बीच सरयू की धारा मुड़ने से बदले भौगोलिक स्थिति से उपजा तीन दशक पुराना सीमा विवाद अब समाप्त हो गया है. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा के नेतृत्व में बस्ती की टीम ने अयोध्या की टीम को साझा कर सीमांकन किया.

अयोध्या और बस्ती का सीमांकन
तीन दशक पुराना सीमा विवाद हुआ समाप्तबस्ती और अयोध्या जिलों के बीच तीन दशक पुराना सीमा विवाद अब समाप्त हो गया. इस बीच सरयू के उस पार स्थित माझा किता अव्वल गांव से लेकर सीतारामपुर माझा तक के बीच सीमा पर कुल छह पत्थर गाड़े गए. उल्लेखनीय है कि बालू खनन के लिए पट्टा आवंटन और खदान के स्थान को लेकर करीब तीन दशक से दोनों जिलों के बीच विवाद बना था. कई बार अयोध्या प्रशासन द्वारा नीलाम किए गए खनन स्थलों पर बस्ती ने दावा किया, तो बस्ती प्रशासन के निर्णय के विरुद्ध अयोध्या प्रशासन को सामने आना पड़ा.

ये भी पढ़ें:UP BOARD EXAM: बस्ती में 6 स्टैटिक मजिस्ट्रेट निलंबित, 30 से अधिक लोगों पर FIR


विवादित भू भाग का सीमांकन हो गया है. सीमा पर कुल छह माइलस्टोन लगा कर विवाद का समाधान करा दिया गया है.
-पीसी मीणा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details