उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: सावन महीने में 5 लाख कांवड़िए महादेव को चढ़ाएंगे जल, प्रशासन ने कसी कमर - Basti administration is ready for the Kawad Yatra 2019

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के भदेश्वर नाथ धाम में सावन माह में लाखों श्रद्धालु अयोध्या से जलाभिषेक करने आएंगे. इस बार कांवड़ियों की भारी भीड़ आने का अनुमान प्रशासन ने लगाया है और इसको लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.

व्यवस्था का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

By

Published : Jul 14, 2019, 12:23 PM IST

बस्ती: सावन महीने में शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. जिले के भदेश्वर नाथ मंदिर में लाखों श्रद्धालु अयोध्या से जल लेकर आते हैं और यहां भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं.

जानकारी देते डीएम.

कांवड़ यात्रा की तैयारी शुरू-

  • कांवड़ियों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है.
  • कमिश्नर अनिल कुमार सागर और डीएम डॉ. राजशेखर ने भदेश्वर नाथ धाम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.
  • तैयारियों का जायजा लेने के बाद अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.
  • सावन महीना 17 जुलाई से 15 अगस्त तक चलेगा.
  • बस्ती जिले के भदेश्वर नाथ धाम में प्रत्येक सोमवार बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने आएंगे.
  • पिछले साल के अनुभव से समझते हुए प्रशासन ने काफी बदलव इस बार किए हैं.
  • जिला प्रशासन ने पुलिस के अनुरोध पर जिला पंचायत को स्थाई भीड़ नियंत्रण प्रणाली, जैसे जिग-जैग बैरियर, शेड, नए स्थाई शौचालय आदि बनाने का निर्देश दिए हैं.
  • वहीं कमिश्नर अनिल कुमार सागर ने निर्देश दिया कि सभी कार्य 20 जुलाई तक पूरे हो जाएं.

नया टायलेट ब्लॉक भी बनकर तैयार है, जो 15 जुलाई से क्रियाशील हो जाएगा. बेहतर निगरानी और देखरेख के लिए पुलिस की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. साथ ही नगर पालिका 20 जुलाई तक लाइट, शौचालय और तीन पार्किंग स्थल बनाएगा. लगभग चार से पांच लाख श्रद्धालु जलाभिषेक करने आएंगे. इसको देखते हुए हाईवे पर भी सुरक्षा, शौचालय और लाइट की समुचित व्यवस्था की गई है.
-डॉ. राजशेखर, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details