बस्ती: प्रशासन जुटा रहा दूसरे राज्य में फंसे लोगों की जानकारी, हेल्पलाइन नंबर जारी
प्रदेश सरकार लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को राज्य में वापस लाने के लिए लगातार कार्यरत है. इसी के तहत बस्ती जिला प्रशासन बाहर रह रहे लोगों की जानकारी जुटा रहा है. साथ ही कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.
डीएम आशुतोष निरंजन.
By
Published : May 2, 2020, 9:49 AM IST
बस्ती: केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद योगी सरकार दूसरे राज्यों से मजदूरों को वापस लाने की तैयारी में है. इसके बाद जिला प्रशासन ने अपने राज्य से बाहर रहने वाले लोगों का डेटा जुटाना शुरू कर दिया है. इसके लिए डीएम आशुतोष निरंजन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम बनाकर नम्बर जारी किया है, जहां फोनकर अपने बारे में जानकारी दी जा सकती है.
जिला प्रशासन ने जारी किया मोबाइल नंबर लॉकडाउन के बाद से ही लगातार दूसरे राज्य से लोग अपने घरों की तरफ पलायन कर रहे हैं, जिसको देखते हुए विपक्ष भी लगातार सरकार पर दबाव बना रहा है. वहीं अब प्रदेश सरकार दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को चरणबद्ध तरीके से वापस लाने की कार्ययोजना पर काम कर रही है.
जिला प्रशासन ने अब लोगों का डेटा इकट्ठा करना शुरू कर दिया है, ताकि शासन के मांगे जाने पर तत्काल उपलब्ध कराया जा सके. इसके लिए जिला प्रशासन ने मोबाइल नम्बर जारी किए हैं. इसके लिए टीम लगाई गई है. साथ ही एक basti.nic पर लिंक https://t.co/wujMAziqLU दिया गया है, जिस पर क्लिक करके लोग अपनी डिटेल भर सकते हैं.
दूसरे राज्यों से आने वाले यहां दें सूचना
अधिकारी का नाम
मोबाइल नंबर
धनंजय कुमार सिंह
9161499192
जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
8090009039
संतोष सिंह
9918068225
प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वाले यहां दें सूचना
अधिकारी के नाम
मोबाइल नंबर
सतेन्द्र कुमार पाण्डेय
8004103401
कन्हैया चौधरी
9532068365
अशोक कुमार चौधरी
9918006147
साथ ही बाहर रह रहे लोग सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नोडल अधिकारी सुखवीर सिंह के मोबाइल नंबर 7704801818 पर सूचना दे सकते हैं.