उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेसिक शिक्षा मंत्री बोले, लखीमपुर खीरी में 'दुर्घटना' हुई थी... - बेसिक शिक्षा मंत्री

लखीमपुर खीरी की घटना को प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने एक दुर्घटना कहा है. उन्होंने कहा कि कभी-कभी ऐसी दुर्घटनाएं हो जाती हैं. सरकार ने पूरी मुस्तैदी के साथ पीड़ित परिवारों की मदद की है.

लखीमपुर खीरी की घटना को प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने एक दुर्घटना कहा.
लखीमपुर खीरी की घटना को प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने एक दुर्घटना कहा.

By

Published : Oct 17, 2021, 8:04 PM IST

बस्तीःलखीमपुर खीरी की घटना को बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने दुर्घटना करार दिया है. उनका कहना है कि कभी-कभी इस तरह की दुर्घटनाएं हो जाती है लेकिन सरकार ने पूरी मुस्तैदी के साथ पीड़ित परिवार की मदद की है और उन्हें भी इस दुर्घटना पर दुख है. उनके इस बयान को लेकर अब यह सवाल उठाए जा रहे हैं कि मंत्रीजी को लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत आखिर दुर्घटना कैसे नजर आ रही है.

रविवार को बस्ती पहुंचे बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने सुबह मिनी मैराथन कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसके बाद वह राजकीय इंटर कॉलेज में संचालित हो रही एडेड जूनियर हाईस्कूल भर्ती परीक्षा का भी निरीक्षण करने पहुंचे. वह मीडिया से भी रूबरू हुए. उन्होंने प्रियंका गांधी के यूपी को बचाने वाले बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया. कहा कि उत्तर प्रदेश को प्रियंका गांधी से बचने की जरूरत है न कि प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश बचाने की. कांग्रेस ने देश को लूटने का काम किया इस कारण देश ने उसे खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी केवल सुर्खियां बटोरने के लिए सनसनीखेज बयान देती रहती है. उन्होंने योगी सरकार के कामकाज की जमकर प्रशंसा की.

लखीमपुर खीरी की घटना को प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने एक दुर्घटना कहा.

राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर लगाए जा रहे कयास को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसमें कोई नई खबर नहीं है. कांग्रेस में केवल घर बदलने का खेल चल रहा है. कभी सोनिया तो कभी राहुल कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बन जाते हैं. जनता जानती है कि ये पिटे हुए मोहरे हैं. सचिन पायलट या अन्य कोई बड़ा नेता कांग्रेस में ऊपर नहीं उठ सकता है.

बस्ती के एक कॉलेज में निरीक्षण करने पहुंचे बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी.

ये भी पढ़ेंः CM योगी बोले-अब दंगा करने वालों की सात पीढ़ियों को करनी पड़ेगी भरपाई

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की रथ यात्रा को लेकर मंत्री ने कहा कि जिन्हें राम, कृष्ण और भारतीय परंपरा से परहेज था आज वह भगवान का नाम ले रहे है. ये तो अच्छी बात है. मोदी और योगी ने पूरे देश को केसरिया बना दिया है. अब विपक्ष के नेता भी राम-राम का नाम लेने लगे है. अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि वह पैदल चल नहीं सकते तो इसलिए अच्छा है कि रथ पर सवार होकर निकल पड़े हैं. वह एसी कमरों में बैठकर ट्वीट करते हैं. देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के सवाल पर कहा कि भारत देश की पहचान ही हिंदुत्व से है तो ये मांग पूरी होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details